/newsnation/media/media_files/2025/12/05/smriti-mandhana-engagement-ring-missing-first-video-after-wedding-postponed-2025-12-05-18-03-21.jpg)
स्मृति मंधाना के हाथ में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी, शादी टलने के बाद वीडियो आया सामने Photograph: (Source - Instagram/Smriti Mandhana)
Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और बॉलीवुड म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी. लेकिन शादी वाले दिन ही स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी को टाल दिया गया. इस बीच पलाश के स्मृति को धोखा देने की भी खबरें सामने आई. दूसरी ओर क्रिकेटर की ओर से भी शादी के संबंधित सभी फोटो वीडियो को डिलीट कर दिया. अब मंधाना ने इन सबके बीच एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सगाई की अंगूठी नजर नहीं आ रही है.
स्मृति मंधाना ने शेयर किया वीडियो
आज यानि 5 दिसंबर (शुक्रवार) को स्मृति मंधाना के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया गया है. इसमें उन्होंने टूथपेस्ट ब्रांड के साथ पेड पार्टनरशिप की है. वीडियो में स्मृति वर्ल्ड कप 2025 जीतने का अनुभव भी बता रही है. लेकिन इस बीच सभी का ध्यान उनकी उंगलियों पर गया. जिसमें सगाई की अंगूठी नजर नहीं आई. अब इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि ये वीडियो शूट सगाई से पहले किया गया था या नहीं.
यह भी पढ़ें - 'पॉजिटिविटी की जरूरत है' पलक मुच्छल ने पलाश-स्मृति मंधाना की शादी को लेकर कही ये बात
हल्दी-संगीत समारोह के फोटो वीडियो हटाए
शादी टलने के बाद जहां एक तरफ पलाश मुच्छल पर चीटिंग के आरोप लग रहे हैं. दूसरी तरफ स्मृति मंधाना ने भी अपने इंस्टा अकाउंट से हल्दी और संगीत समरोह की तस्वीरें और वीडियो डिलीट कर दिए. हालांकि पलाश के परिवार का कहना है कि स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण ही शादी को टाला गया है. उनकी बहन और बॉलीवुड की मशहूर सिंगर पलक मुच्छल ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा था कि यह परिवार के लिए मुश्किल समय है, हम इस समय सभी से सकारात्मक रवैया चाहते हैं.
7 दिसंबर को शादी होने की उड़ी अफवाह
कुछ दिन पहले खबर ये भी आई थी कि स्मृति और पलाश 7 दिसंबर को शादी करने वाले हैं. हालांकि क्रिकेटर के भाई ने इन सबको खारिज कर दिया. अब दोनों परिवारों की ओर से कोई हलचल नहीं देखी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्मृति के पिता भी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर मुंबई वाले घर में रह रहे हैं. अब यह शादी होगी भी या नहीं, इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें - IND vs SA: तीसरे वनडे मैच के लिए ऐसी हो सकती है भारत-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11, जानिए किन-किन को मिलेगा मौका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us