'पॉजिटिविटी की जरूरत है' पलक मुच्छल ने पलाश-स्मृति मंधाना की शादी को लेकर कही ये बात

Palak Muchhal On Palash-Smriti Wedding: पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी को लेकर रोज नयी अपडेट आ रही है. वहीं, अब पलाश मुछाल की बहन ने भी एक इंटरव्यू में शादी को लेकर चल कुछ बाते कही है.

Palak Muchhal On Palash-Smriti Wedding: पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी को लेकर रोज नयी अपडेट आ रही है. वहीं, अब पलाश मुछाल की बहन ने भी एक इंटरव्यू में शादी को लेकर चल कुछ बाते कही है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Palak Muchhal On Palash muchhal Smriti Mandhana Wedding says family needs Positive

Palak Muchhal Photograph: (Instagram)

Palak Muchhal On Palash-Smriti Wedding: पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी को लेकर रोज नई अपडेट आ रही हैं. जी हां, कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर शादी की डेट को लेकर रूमर्स चल रहे थे. जिसके बाद खुद स्मृति के भाई श्रवण ने एक इंटरव्यू में शादी की डेट को लेकर चल रहे है रूमर्स पर रोक लगा दी थी. वहीं, अब पलाश मुछाल की बहन पलक मुछाल ने भी एक इंटरव्यू में शादी को लेकर चल कुछ बाते कही है. 

Advertisment

शादी को कही ये बात 

दरअसल, हाल ही में पलक मुच्छल ने फिल्मफेयर को इंटरव्यू दिया. जहां पलक (Palak Muchhal) से पलाश (Palash Muchhal) और स्मृति की शादी को लेकर सवाल पूछा गया जिसके जवाब में सिंगर ने बताया कि, 'मुझे लगता है कि फैमिली बहुत मुश्किल समय से गुजर रही हैं और इन दिनों जितना हो सकता है उतना पॉजिटिविटी की जरूरत है, और साथ ही जितना हो सकता है उतना बहार भी पॉजिटिविटी फैलाने की कोशिश है. फैमिली को हिम्मत बनाए रखने की जरूरत है.

23 नवंबर को होने वाली थी शादी 

बता दें, पलाश और स्मृति (Smriti Mandhana) की शादी नवंबर 23 बड़े धूम धाम से होने वाली थी, लेकिन शादी को आखिरी मौके पर पोस्टपोन किया गया. वहीं, अभी तक दोनों परिवारों में से किसी ने भी शादी की नई डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है. इस बीच पलाश और स्मृति की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू होगी. फिर कुछ समय बाद पलाश की एक लड़की के संग चैट वायरल हो गई, जिसके बाद मामला और गंभीर नजर आने लगा.

ये भी पढ़ें: 50 से 60 के दशक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस, एक फिल्म का इतना करती थीं चार्ज

Smriti Mandhana Palash Muchhal palak muchhal
Advertisment