/newsnation/media/media_files/2025/12/05/nadira-birth-anniversary-special-first-indian-actress-buy-rolls-royce-know-her-film-charges-2025-12-05-06-56-15.jpg)
Nadira Photograph: (WikiPedia)
Bollywood Actress: फिल्म जगत में जब कभी पुराने दौर की बात होती है, तो एक नाम ऐसा है जो बिना बताए ज़हन में आ जाता है. वजह सिर्फ उनकी फिल्में नहीं थीं, बल्कि वो अनोखा व्यक्तित्व था जिसने उन्हें अपने समय की सबसे अलग पहचान दी. उनका अंदाज, चलने का तरीका, और कैमरे पर उनका कॉन्फिडेंस ये सब कुछ ऐसा था कि दर्शक पहेली ही नजर में इम्प्रेस हो जाते थे.दिलचस्प बात ये है कि जितनी चर्चा उनके शाही स्टाइल की होती थी, उतनी ही शांत और सादगीभरी उनकी निजी जिंदगी रही. 5 दिसंबर को उनके जन्मदिन के रूप में याद किया जाता है, और इस मौके पर एक बार फिर उनकी कहानी चर्चा में आ जाती है.
इस फिल्म से मिली थी पहचान
दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं वो इराक के यहूदी परिवार में जन्मीं नादिरा जिनका असली नाम फ्लोरेंस ईजेकियल था. एक्ट्रेस की जिंदगी की शुरुवात ही अलग थी, इराक में जन्म, लेकिन बचपन में ही मुंबई आ गई. साथ ही करीब दस साल की उम्र में कैमरे के सामने काम भी शुरू कर दिया. वहीं, एक्ट्रेस को असली पहचान साल 1952 में रिलीज हुई महबूब खान की फिल्म ‘आन’ से मिली. जिसमें नादिरा ने एक राजकुमारी का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस की एक्टिंग, बोलचाल उनका स्क्रीन प्रेज़ेंस ने दर्शकों को चौंका दिया था.
![]()
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस
इसके बाद नादिरा ने कई बड़ी फिल्मो में काम किया जैसे श्री 420, दिल अपना और प्रीत पराई, हंसते ज़ख्म, पाकीज़ा. आपको बता दें, नादिरा फिल्मों के साथ-साथ अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जानी-जाती हैं. कहा जाता है कि नादिरा भारत देश की पहेली एक्ट्रेस थीं जिन्होंने रोल्स रॉयस खरीदी थी. इस एक्ट्रेस की लाइफ के जीने तरीका साफ़ पता चलता है. वहीं, फीस के मामले में तो 50 और 60 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस भी मानी जाती थीं. जी हां, एक्ट्रेस को अपने शुरुआती दिनों में 1200 मिलते थे, जो बाद में जाकर बढ़ के 3600 तक पहुंच गई थी. ये फीस उस मायने में बेहद बड़ी रकम मानी जाती थी. नादिरा न कभी किसी अफेयर की चर्चाएं में रही, और न कोई विवाद, न कोई स्कैंडल. इन सब से परे अपनी पर्सनल लाइफ बेहद शांत से जीती थीं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us