/newsnation/media/media_files/2025/12/03/raj-nidimoru-sister-share-note-on-marriage-with-samantha-ruth-prabhu-2025-12-03-14-02-58.jpg)
Sheetal Nidimoru Photograph: (Instagram)
Raj Nidimoru Sister Post: बॉलीवुड और वेब सीरीज की दुनिया में एक नई शादी की खबर ने फैंस को चौंका दिया है. जी हां, समांथा रुथ प्रभु और 'द फैमिली मैन' के सीओ क्रिएटर राज निदिमोरू के संग गुपचुप शादी कर ली. जिसमें एक्टर्स ने सिर्फ अपने परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्तों को शामिल किया. शादी के बाद समांथा और राज ने सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं. वहीं, अब राज की बहन ने शादी को एक पोस्ट शेयर की है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
राज की बहन ने शेयर की इमोशनल पोस्ट
राज की बहन शीतल निदिमोरू ने शादी की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि, 'आज चंद्रकुंड में शिव की प्रार्थना करते हुए...लगे हुए, कांपते हुए, प्रदोष के समय में, मैंने खुद को आंसुओं से भरे दिल के साथ शिवलिंगम को गले लगाते हुए पाया. दर्द के आंसू नहीं... बल्कि आभार के आंसू. इस पल में मुझे जो शांति महसूस हो रही है, उसके लिए, हमारे परिवार के आसपास क्लैरिटी के लिए, और राज और सामंथा की जर्नी में जेंटल अलाइनमेंट की गहरी भावना के लिए आभार.' बता दें, शीतल के इस पोस्ट को लेकर समांथा रिएक्ट करते हुए 'लव यू और एक आंसू वाली इमोजी पोस्ट की.
शीतल ने आगे लिखा, 'एक परिवार के रूप में, हमें इस बात पर बहुत गर्व महसूस होता है कि वे कैसे आगे बढ़ रहे हैं. शांत, गरिमा, ईमानदारी और स्थिरता के साथ जो तभी आती है जब दो दिल इरादे से एक ही रास्ता चुनते हैं. और एक परिवार के रूप में, हम पूरी तरह से, खुशी से और बिना किसी हिचकिचाहट के हम समांथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू के साथ खड़े हैं, उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं और हर तरह से उनका सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे पवित्र दिन पर एक परिवार के रूप में एक साथ इन ईशा अनुष्ठानों को करना ऐसा महसूस हुआ जैसे जीवन खुद को सबसे खूबसूरत तरीके से संरेखित कर रहा हो. इसने मुझे याद दिलाया कि कुछ रिश्ते यूं ही नहीं बनते, बल्कि शांति के साथ आते हैं.
ये भी पढ़ें: कॉमेडी से लेकर जासूसी तक, फिल्म 'हैप्पी पटेल' की आमिर ने की अनाउंसमेंट, जानें कब होगी रिलीज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us