/newsnation/media/media_files/2025/12/05/ind-vs-sa-third-odi-playing-11-predicted-eleven-for-india-vs-south-africa-third-odi-match-2025-12-05-14-37-40.jpg)
IND vs SA Third odi playing 11 predicted eleven for india vs south africa third odi match
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच शनिवार, 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाने वाला है. इस मैच में दोनों ही टीमें बेस्ट प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी, ताकि वह इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सकें. ऐसे में आइए आपको तीसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताते हैं, जिनके साथ कप्तान मैदान पर उतर सकते हैं.
तीसरे वनडे में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11?
साउथ अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव की गुंजाइश कम ही दिखती है. भले ही भारत को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उन्होंने कांटे की टक्कर दी थी. इतना ही नहीं, गौर करने वाली बात ये भी है कि पहले मैच में रांची में जिस प्लेइंग-11 ने भारत को जीत दिलाई थी, उसमें पिछले मैच में भी कोई बदलाव नहीं हुआ था. ऐसे में कप्तान केएल राहुल के अब अंतिम-ग्यारह में छेड़छाड़ करने की उम्मीद कम ही दिख रही है.
क्या साउथ अफ्रीका करेगा बदलाव?
विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की टीम अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव करे, इसकी संभावना काफी कम दिखती है. अफ्रीकी टीम ने रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में जीत दर्ज की थी, जिसके बाद अब यकीनन कप्तान टेम्बा बावुमा अपनी विनिंग कॉम्बिनेशनल के साथ ही आगे बढ़ सकते हैं. अफ्रीकी बल्लेबाज तो अच्छा प्रदर्शन कर ही रहे हैं, साथ ही साथ उनके गेंदबाज भी पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़ते दिखे थे.
📍 Vizag #TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/tx7qOgvZ1F
— BCCI (@BCCI) December 4, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs SA: विशाखापट्टनम में आग उगलता है विराट कोहली का बल्ला, 98 के औसत से बनाते हैं रन, गजब के हैं आंकड़े
ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा.
दक्षिण अफ्रीका: एडन मारक्रम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी.
ये भी पढ़ें: ये हैं विशाखापत्तनम में सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, नंबर-1 पर कुलदीप यादव
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us