ये हैं विशाखापत्तनम में सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, नंबर-1 पर कुलदीप यादव

Most ODI Wickets at Visakhapatnam: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. तो चलिए मैच से पहले जानते हैं कि विशाखापत्तनम में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज कौन हैं.

Most ODI Wickets at Visakhapatnam: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. तो चलिए मैच से पहले जानते हैं कि विशाखापत्तनम में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज कौन हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav

Most ODI Wickets at Visakhapatnam Stadium: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीसरा वनडे मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी में खेला जाएगा. रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 17 रनों से मैच जीता था. जबकि रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत दर्ज किया. अब तीसरा मैच निर्णायक होगा, तो चलिए विशाखापत्तनम में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में जानते हैं. 

Advertisment

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

कुलदीप यादव विशाखापत्तनम में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. कुलदीप ने 4 वनडे मैचों की 4 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 9 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 19.22 की औसत और 5.58 की इकॉनामी से गेंदबाजी की है. इस दौरान 42 रन देकर 3 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. 

रवि रामपॉल (Ravi Rampaul)

वेस्टइंडीज के रवि रामपॉल विशाखापत्तनम में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. रवि रामपॉल ने 2 मैचों की 2 पारियों में कुल 6 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका औसत 20.33 और इकॉनामी 6.10 रहा है. 60 रन देकर 4 विकेट लेना रवि रामपॉल का बेस्ट प्रदर्शन रहा है. 

आशीष नेहरा (Ashish Nehra)

भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. आशीष 2 वनडे मैचों की 2 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 6 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका औसत 21.50 और इकॉनामी 6.45 का रहा है. आशीष नेहरा का 72 रन देकर 4 विकेट लेना बेस्ट प्रदर्शन रहा है.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

मोहम्मद शमी विशाखापत्तनम में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. शमी ने 4 वनडे मैचों की 4 पारियों में 6 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 30.33 की औसत और 6.61 की इकॉनामी से गेंदबाजी की है. 39 रन देकर 3 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.

अमित मिश्रा (Amit Mishra)

इस मामले में पांचवे नंबर पर अमित मिश्रा हैं. उन्होंने विशाखापत्तनम में एकमात्र वनडे मैच खेला है और इस मैच में उन्होंने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था. विशाखापत्तनम के मैदान पर वनडे में 5 विकेट हॉल लेने वाले अमित मिश्रा एकलौते गेंदबाज हैं. उन्होंने 2016 में सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.

यह भी पढ़ें:  Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की वजह से बदलना पड़ा टी20 मैच का वेन्यू, जाने क्या है पूरा मामला

IND vs SA Kuldeep Yadav Most ODI Wickets at Visakhapatnam
Advertisment