/newsnation/media/media_files/2025/12/06/virat-kohli-2025-12-06-21-19-57.jpg)
Virat Kohli
Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज में विराट कोहली कमाल के फॉर्म में नजर आए. 6 दिसंबर को विशाखापट्टन में खेले गए तीसरे और निर्णायक मैच में कोहली ने 45 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली और टीम को जिताकर नाबाद लौटे. तीसरा मैच जीतकर टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है.
विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक और एक अर्धशतक लगाए. रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में विराट ने 120 गेंदों पर 135 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में कोहली ने 93 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली थी. वहीं अब तीसरे वनडे मैच में कोहली 45 गेंदों पर नाबाद 65 रन बनाए. इस सीरीज में विराट कोहली 3 पारियों में कुल 302 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा.
- Player of the Series.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 6, 2025
- Player of the match in 1st ODI.
- Hundred in first ODI.
- Hundred in second ODI.
- Fifty in third ODI.
THE GOAT IS COMING FOR 2027 WORLD CUP. 🇮🇳 pic.twitter.com/8l31WgtCz1
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी हैं विराट कोहली
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 22 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. जबकि 22 बार सचिन तेंदुलकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने 15 बार वनडे क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं. जबकि 12 बार विराट कोहली ने ये अवॉर्ड जीता है और दूसरे नंबर पर हैं.
🚨 MOST PLAYER OF THE SERIES AWARD IN INTERNATIONAL CRICKET 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 6, 2025
Virat Kohli - 22*
Sachin Tendulkar - 20 pic.twitter.com/mCnlpDQ9dc
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने SENA देश के खिलाफ बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने सचिन के बाद सिर्फ दूसरे खिलाड़ी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us