Smriti Mandhana: शादी टूटने के बाद एक्शन में लौटीं स्मृति मंधाना, शुरू कर दी प्रैक्टिस, सामने आई लेटेस्ट तस्वीर

Smriti Mandhana: भारतीय स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना अब एक्शन में लौट चुकी हैं. वह अपकमिंग टी-20 सीरीज की तैयारी करती नजर आई हैं, जहां से उनकी फोटो वायरल हो रही है.

Smriti Mandhana: भारतीय स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना अब एक्शन में लौट चुकी हैं. वह अपकमिंग टी-20 सीरीज की तैयारी करती नजर आई हैं, जहां से उनकी फोटो वायरल हो रही है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
smriti mandhana start practice for upcoming t20i series with sri lanka

smriti mandhana start practice for upcoming t20i series with sri lanka

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना अपनी पर्सनल लाइफ में आए उतार-चढ़ाव की वजह से पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई हैं. 23 नवंबर को स्मृति की शादी होने वाली थी, लेकिन अब उनकी शादी टूट चुकी है, जिसकी पुष्टि खुद स्मृति ने की. अब शादी कैंसिल होने के बाद स्मृति एक्शन में लौट आई हैं और उन्होंने अपकमिंग टी-20 सीरीज के लिए नेट में बल्लेबाजी शुरू कर दी है, जिसकी एक फोटो सामने आई है.

Advertisment

स्मृति मंधाना ने शुरू की प्रैक्टिस

स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने शादी टूटने की खबर को ऑफिशियल करने के बाद मैदान पर उतरकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. भारतीय महिला टीम को श्रीलंका के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए फिलहाल टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. मगर, स्मृति ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है और पूरी उम्मीद है कि वह उस सीरीज में खेलती नजर आएंगी.

स्मृति मंधाना ने दी थी शादी टूटने की खबर

स्मृति मंधाना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने शादी टूटने की खबर साझा की थी. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा था कि, "मैं एक बहुत ही निजी प्राइ व्यक्ति हूं और मैं इसे इसी तरह रखना चाहूंगा, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि शादी रद्द कर दी गई है. मैं इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहता हूँ और आप सभी से भी यही अनुरोध करता हूं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपनी गति से आगे बढ़ने का अवसर दें..."

यहां देखें टी-20 सीरीज का शेड्यूल

ये भी पढ़ें: YEAR ENDER 2025: ये हैं इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में 4 भारतीय हैं शामिल

Smriti Mandhana
Advertisment