/newsnation/media/media_files/2025/12/08/smriti-mandhana-start-practice-for-upcoming-t20i-series-with-sri-lanka-2025-12-08-16-59-18.jpg)
smriti mandhana start practice for upcoming t20i series with sri lanka
Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना अपनी पर्सनल लाइफ में आए उतार-चढ़ाव की वजह से पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई हैं. 23 नवंबर को स्मृति की शादी होने वाली थी, लेकिन अब उनकी शादी टूट चुकी है, जिसकी पुष्टि खुद स्मृति ने की. अब शादी कैंसिल होने के बाद स्मृति एक्शन में लौट आई हैं और उन्होंने अपकमिंग टी-20 सीरीज के लिए नेट में बल्लेबाजी शुरू कर दी है, जिसकी एक फोटो सामने आई है.
स्मृति मंधाना ने शुरू की प्रैक्टिस
स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने शादी टूटने की खबर को ऑफिशियल करने के बाद मैदान पर उतरकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. भारतीय महिला टीम को श्रीलंका के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए फिलहाल टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. मगर, स्मृति ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है और पूरी उम्मीद है कि वह उस सीरीज में खेलती नजर आएंगी.
SMRITI MANDHANA IS BACK 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 8, 2025
- She has started the practice for the Sri Lanka T20I series. pic.twitter.com/nawrH7ETnB
स्मृति मंधाना ने दी थी शादी टूटने की खबर
Music composer Palash Muchhal posts on Instagram, "I have decided to move on in my life and step back from my personal relationship. It's been very difficult for me to see people react so easily on baseless rumours about something which has been most sacred to me...My team will… pic.twitter.com/a5wpvwD1Ty
— ANI (@ANI) December 7, 2025
स्मृति मंधाना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने शादी टूटने की खबर साझा की थी. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा था कि, "मैं एक बहुत ही निजी प्राइ व्यक्ति हूं और मैं इसे इसी तरह रखना चाहूंगा, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि शादी रद्द कर दी गई है. मैं इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहता हूँ और आप सभी से भी यही अनुरोध करता हूं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपनी गति से आगे बढ़ने का अवसर दें..."
यहां देखें टी-20 सीरीज का शेड्यूल
🚨 News 🚨
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 28, 2025
Schedule for @IDFCFIRSTBank T20I series against Sri Lanka Women announced.
Details ▶️ https://t.co/jYCdTE8YhA#TeamIndia | #WomenInBlue | #INDvSLpic.twitter.com/wK4d5c0XLQ
ये भी पढ़ें: YEAR ENDER 2025: ये हैं इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में 4 भारतीय हैं शामिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us