/newsnation/media/media_files/2025/12/08/year-ender-2025-these-are-top-5-batsmen-scored-most-test-runs-year-2025-shubman-gill-kl-rahul-2025-12-08-16-29-03.jpg)
YEAR ENDER 2025 These are top 5 batsmen scored most Test runs year 2025 shubman gill kl rahul
YEAR ENDER 2025: साल 2025 अपने अंत की तरफ बढ़ रहा है. इस साल टीम इंडिया अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल चुकी है. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें उन्हें 2-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा. ये सीरीज भारत की इस साल की आखिरी टेस्ट सीरीज रही. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन टॉप-5 क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. आपको ये जानकर हैरानी होने वाली है कि टॉप-4 बल्लेबाजों की लिस्ट में 4 तो भारतीय बल्लेबाजों के नाम शामिल हैं.
5- जो रूट
साल 2025 में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट का आता है, जो इस लिस्ट में शामिल एकमात्र इंग्लिश खिलाड़ी हैं. रूट ने 2025 में 8 मैच खेले, जिसकी 14 पारियों में उन्होंने 61 के औसत और 58.65 की स्ट्राइक रेट से 732 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 1 अर्धशतक निकला.
4- यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है. जायसवाल ने 2025 में 10 मैच खेले, जिसकी 19 पारियों में उन्होंने 39.21 के औसत और 66.16 की स्ट्राइक रेट से 745 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक निकले.
3- रवींद्र जडेजा
साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा का नाम आता है. जडेजा ने 2025 में 10 मैच खेले, जिसकी 17 पारियों में उन्होंने 63.66 के औसत और 53.46 के औसत से 764 रन बनाए हैं. इस दौरान जड्डू ने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए.
2- केएल राहुल
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल का नाम आता है. राहुल ने 10 मैचों में 19 पारियों में उन्होंने 45.16 के औसत और 48.50 के औसत से 813 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल ने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं.
1- शुभमन गिल
साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा शुभमन गिल के नाम पर दर्ज है. शुभमन ने 9 मैच खेले, जिसकी 16 पारियों में गिल ने 70.21 के औसत और 63.70 के औसत से 983 रन बनाए. इस दौरान गिल के बल्ले से 5 शतक और 1 अर्धशतक भी निकला.
ये भी पढ़ें: YEAR ENDER 2025: ये हैं इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में नंबर-1 पर हैं विराट कोहली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us