IND vs PAK: अपने जन्मदिन को खास बनाने उतरेंगे सूर्यकुमार यादव, पाकिस्तान के खिलाफ कर पाएंगे कमाल?

IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव रविवार 14 सितंबर को अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगे. इस दिन वह पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेंगे. जिसे सूर्या खास बनाना चाहेंगे.

IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव रविवार 14 सितंबर को अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगे. इस दिन वह पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेंगे. जिसे सूर्या खास बनाना चाहेंगे.

author-image
Raj Kiran
New Update
Suryakumar Yadav will look to make his birthday special against Pakistan in the asia cup

IND vs PAK: अपने जन्मदिन को खास बनाने उतरेंगे सूर्यकुमार यादव, पाकिस्तान के खिलाफ कर पाएंगे कमाल? Photograph: (X)

IND vs PAK: रविवार 14 सितंबर भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए बेहद खास रहने वाला है. इस दिन उनका 35वां बर्थडे है. संयोग ऐसा बना है कि सूर्या इस दिन टीम इंडिया के लिए मुकाबला खेलते हुए दिखेंगे. भारतीय टीम यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 के तहत पाकिस्तान से भिड़ेगी. मैच का आयोजन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. सूर्यकुमार इस मैच को खास बनाने का पूरा प्रयास करेंगे.

बर्थडे के दिन खेलेंगे सूर्यकुमार यादव

Advertisment

भारत अगर एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने में सफल रहती है, तो सूर्यकुमार यादव के लिए जश्न दोगुना हो जाएगा. रविवार 14 सितंबर को ये धाकड़ खिलाड़ी 35 साल के हो जाएंगे. साथ ही वह अपने जन्मदिन के दिन मैदान पर उतरेंगे. सूर्या पाकिस्तान के खिलाफ दोहरी भूमिका में होंगे. उनके ऊपर कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी की भी जिम्मेदारी रहने वाली है. फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीदें रहेंगी.

ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में खेली शानदार पारी

बीसीसीआई ने शेयर किया खास पोस्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार 14 सितंबर को सुबह करीब 9.43 बजे अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक खास पोस्ट साझा किया. इसके जरिए उन्होंने सूर्यकुमार यादव को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी.

उन्होंने सूर्या की 2024 टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी चूमने वाली फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "122 अंतर्राष्ट्रीय मैच, 3,386 रन, 4 अंतर्राष्ट्रीय शतक, 2024 आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप विजेता, टीम इंडिया के टी20 कैप्टन सूर्यकुमार यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं".

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: MS Dhoni: एमएस धोनी की लेटेस्ट फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, क्रूज पर छुट्टियां मनाते हुए आए नजर

Suryakumar Yadav Birthday SURYAKUMAR YADAV India vs Pakistan ind vs pak asia cup match IND vs PAK Asia Cup 2025 IND VS PAK asia cup IND vs PAK
Advertisment