/newsnation/media/media_files/2025/09/14/smriti-mandhana-2025-09-14-14-55-26.jpg)
Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में खेली शानदार पारी Photograph: (X)
Smriti Mandhana: इंडिया वूमेन और ऑस्ट्रेलिया वूमेन तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी. इसके तहत रविवार 14 सितंबर को पहला मुकाबला आयोजित किया गया है. न्यू चंडीगढ़ में खेले जा रहे मुकाबले में इंडियन टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. टीम को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी. स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा.
स्मृति मंधाना ने जड़ा शानदार अर्धशतक
स्मृति मंधाना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर क्यों उनकी गिनती वर्तमान के सबसे बेहतरीन वीमेंस क्रिकेटरों में होती है. भारतीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया वूमेन के खिलाफ पहले वनडे में लाजवाब बैटिंग की. लेफ्ट हैंड बैटर ने पारी की शुरुआत करते हुए केवल 55 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी. 29 वर्षीय क्रिकेटर ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके व एक गगनचुंबी छक्का लगाया.
स्मृति बड़ी पारी की तरफ बढ़ती हुईं नजर आ रही थीं. हालांकि एक रन चुराने के फेर में वह रन आउट हो गईं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड ने डायरेक्ट हिट पर चलता किया. मंधाना ने 63 गेंदों पर 58 रन ठोके. जिसमें 6 चौके-2 छक्के शामिल रहे. उन्होंने टीम की दूसरी ओपनर प्रतिका रावल के साथ पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की.पहले मैच में भारत का आगाज काफी धमाकेदार हुआ है.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni: एमएस धोनी की लेटेस्ट फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, क्रूज पर छुट्टियां मनाते हुए आए नजर
वनडे में अपनी 32वीं हाफ सेंचुरी लगाई
भारत के लिए 2013 में वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करने वालीं स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय में अपनी 32वीं फिफ्टी लगाई. उनके अब 106 मैचों की इतनी ही पारियों में 11 शतक के अलावा 32 अर्धशतक हो गए हैं. स्मृति ने 46.34 के औसत के साथ 4588 रन ठोके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर स्थिति में भारत
पहले वनडे में इंडिया वूमेन ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग चुनी. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने उनका ये फैसला सही ठहराया. स्मृति भले ही आउट हो गई, मगर प्रतिका 72 गेंदों पर 53 रन बनाकर अभी भी नाबाद हैं. भारत का स्कोर 23.4 ओवर बाद एक विकेट पर 120 रन है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
FIFTY and counting!
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 14, 2025
A terrific half-century from vice-captain Smriti Mandhana 👌👌#TeamIndia 104/0 after 19 overs
Updates ▶️ https://t.co/LS3igwDIqz#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank | @mandhana_smritipic.twitter.com/Cn8SpKocpG
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान से मुकाबले के लिए भारत है तैयार, BCCI ने मैच से पहले शेयर किया खास वीडियो