/newsnation/media/media_files/2025/09/14/ms-dhoni-2025-09-14-14-12-25.jpg)
MS Dhoni: एमएस धोनी की लेटेस्ट फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, क्रूज पर छुट्टियां मनाते हुए आए नजर Photograph: (X)
MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी पेशेवर क्रिकेट के नाम पर केवल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हैं. पिछली बार पूर्व भारतीय दिग्गज आईपीएल 2025 के दौरान नजर आए थे. क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद माही सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चाएं बटोरते रहते हैं.
फैंस को उनकी लेटेस्ट खबर, फोटो या वीडियो का काफी इंतजार रहता है. हाल ही में धोनी की एक फोटो इंटरनेट के हर प्लैटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हुआ. जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ क्रूज पर मौज मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.
एमएस धोनी की लेटेस्ट फोटो वायरल
सोशल मीडिया के गलियारे में एमएस धोनी की एक लेटेस्ट फोटो जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में माही के एक क्रूज पर लंच कर रहे हैं. उनके साथ इस तस्वीर में उनके तीन और दोस्त भी बैठे हैं. तीनों लजीज व्यंजन का आनंद ले रहे हैं. बता दें कि धोनी हमेशा की तरह कैजुअल लुक में हैं. 44 वर्षीय दिग्गज ने काले रंग की हाफ स्लीव टी-शर्ट पहनी हुई है. बता दें कि इन दिनों पूर्व भारतीय खिलाड़ी अमेरिका ट्रिप पर हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान से मुकाबले के लिए भारत है तैयार, BCCI ने मैच से पहले शेयर किया खास वीडियो
यूएस ओपन भी देखने पहुंचे थे माही
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी एक टेनिस मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे थे. पूर्व दिग्गज न्यूयॉर्क में आयोजित यूएस ओपन का मुकाबला देखने गए हुए थे. जिसके तहत सर्बिया के लेजेंड नोवाक जोकोविच और टेलर फ्रिट्ज एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरे थे. इस टेनिस मैच को देखते हुए धोनी के साथ उनके दो अन्य दोस्त भी नजर आए थे. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी. धोनी टेनिस के बहुत बड़े प्रशंसक हैं.
अगले आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे
धोनी को लेकर पिछले दिनों ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थी कि वह 2026 आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से एक बार फिर खेलते हुए नजर आने वाले हैं. पिछले सीजन में उन्होंने कप्तानी भी की थी. जब ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
MS Dhoni enjoying his US Trip with friends. 😍 pic.twitter.com/45lzA28v3i
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 14, 2025
ये भी पढ़ें: बॉलर ने अपनी ही बॉलिंग पर दिखाई चीते सी फुर्ती, फॉलो थ्रू में लपका लाजवाब कैच, वायरल हुआ वीडियो