Asia Cup 2025: इंग्लैंड के साथ सीरीज ड्रॉ करने के बाद अब टीम इंडिया का अगला मिशन है एशिया कप. टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है. बीते कुछ वक्त से क्रिकेट फैंस के जहन में सवाल चल रहा है कि एशिया कप में टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा. वहीं, अब रिपोर्ट्स के हवाले से उस खिलाड़ी का नाम सामने आ गया है, जो एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकता है.
कौन करेगा एशिया कप में भारत की कप्तानी?
9 सितंबर से खेला जाने वाला एशिया कप इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला है, यानि रोहित शर्मा और विराट कोहली उसमें नजर नहीं आएंगे. ऐसे में रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ही एशिया कप में भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. हालांकि, अभी तक एशिया कप में कप्तानी को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
सूर्यकुमार यादव vs शुभमन गिल कैप्टेंसी रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव टी-20 टीम के कप्तान हैं, लेकिन शुभमन गिल ने इंग्लैंड में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि एशिया कप में गिल टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं. तो आइए आपको इन दोनों ही खिलाड़ियों के टी-20 कप्तानी के रिकॉर्ड बताते हैं.
पहले आपको बताते हैं सूर्यकुमार यादव के बारे में...सूर्यकुमार यादव ने अब तक 22 टी-20 मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई की है, जिसमें 17 मैच भारत ने जीते हैं और 4 मैचों में हार का सामना किया है. 1 मैच टाई रहा है. वहीं, शुभमन गिल के टी-20 कैप्टेंसी रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो उन्होंने सिर्फ 5 मैचों में ही टीम इंडिया की कप्तानी की थी, जिसमें उन्होंने 4 मैचों में जीत दिलाई थी और 1 में हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज को BCCI से कितनी सैलरी मिलती है? इतनी कुल नेट वर्थ
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर का सेलिब्रेशन देखा या नहीं, खुशी-खुशी में ये किसकी गोद में चढ़ गए थे कोच, वायरल हुआ वीडियो