/newsnation/media/media_files/2025/12/12/suryakumar-yadav-statement-on-shubman-gill-batting-after-ind-vs-sa-2nd-t20-defeat-2025-12-12-07-53-17.jpg)
"हर बार अभिषेक नहीं करेगा...", दूसरे T20 में हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल की बताई गलती, खुद पर भी कही ये बात
IND vs SA 2nd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी 5 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को खेला गया. चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में हुए इस मैच में टीम इंडिया को 51 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था. जिसके जवाब में मेजबान सिर्फ 162 के स्कोर पर सिमट गए. हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने खुद जिम्मेदारी ली साथ ही शुभमन गिल को कटघरे में खड़ा कर दिया.
सूर्यकुमार यादव ने हार के बाद क्या कहा?
पोस्ट मैच प्रेजन्टेशन में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनको खुद अच्छी शुरुआत देकर लंबी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. साथ ही उन्होंने कहा कि शुभमन गिल को भी रन बनाने की जरूरत है. हर बार अभिषेक शर्मा शुरुआत नहीं दे पाएंगे. सूर्या ने कहा,
"हार गए कोई बात नहीं, पहली पारी से ही दक्षिण अफ्रीका को गेंदबाजी की बारीकियों का अंदाजा हो गया था. थोड़ी ओस थी, अअगर एक प्लान काम नहीं किया तो हमें दूसरे प्लान पर काम करना चाहिए था. हमें दक्षिण अफ्रीका से सीखना होगा, मुझे और शुभमन को अच्छी शुरुआत देनी चाहिए थी. अभिषेक ऐसा हर बार नहीं कर पाएंगे. हम सीखते हैं और बेहतर करने की कोशिश करते हैं."
Suryakumar Yadav said "I think myself and Shubman Gill, we could have given a good start because we can't rely on Abhishek Sharma all the time. Me, Shubman and few other batters should have taken it. I should have taken the responsibility & bat deeper". pic.twitter.com/VKkOGloTw8
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 11, 2025
यह भी पढ़ें - IND vs SA 2nd T20 Highlight: दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रनों से हराया, ओटनील बार्टमैन ने लिए 4 विकेट
अक्षर पटेल को नंबर-3 पर उतारने को लेकर दिया बयान
214 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम प्रबंधन ने अक्षर पटेल को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए उतार दिया था. जो अमूमन नंबर-6/7 पर खेलते हैं. पटेल ने 21 गेंदों में 21 रन बनाए, इसके चलते खूब सवाल उठाए गए. इसके जवाब में सूर्या का कहना है कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने कहा,
"अक्षर पटेल को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए हमने देखा है, एक बार फिर उनसे वैसी ही उम्मीद थी. वह अच्छा खेले, अब देखना होगा कि आगे बचे मैचों में क्या होता है"
ऐसा रहा मैच का हाल
बात की जाए मुकाबले की तो क्विंटन डिकॉक ने 46 गेंदों में 90 रन की पारी खेली, जिसके बूते दक्षिण अफ्रीका ने 213 रन बोर्ड पर लगाए. भारत की ओर से तिलक वर्मा (62) के अलावा कोई भी बल्लेबाज असरदार साबित नहीं हुआ. सूर्यकुमार यादव (5), अभिषेक शर्मा (17) और शुभमन गिल (0) फ्लॉप साबित हुआ. नतीजा ये रहा कि 19.1 ओवर में ही टीम इंडिया 162 के स्कोर पर ढेर हो गई.
यह भी पढ़ें - Jasprit Bumrah: बुमराह के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार T20 इंटरनेशनल में देखन को मिला ये दिन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us