/newsnation/media/media_files/2025/12/11/ind-vs-sa-2nd-t20-highlights-2025-12-11-22-55-16.jpeg)
IND vs SA 2nd T20 Highlights
IND vs SA 2nd T20 Live Highlights: साउथ अफ्रीका ने मुल्लांपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत को 51 रनों से हराया दिया है. साउथ अफ्रीका के दिए 214 रनों की लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 162 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 1-1 की बराबरी कर ली है. साउथ अफ्रीका के लिए ओटनील बार्टमैन ने 4 ओवरों में सिर्फ 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं लुंगी एनगिडी, लुथो सिपाम्ला और मार्को यानसेन को 2-2 सफलता मिली.
भारतीय बल्लेबाजों का बेहद ही खराब प्रदर्शन
टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने अकेले 34 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोड़ से किसी का साथ नहीं मिला. टीम इंडिया लगातार विकेट गंवाती रही. जितेश शर्मा 27 रन, हार्दिक पांड्या 20 रन और अक्षर पटेल ने 21 रन बनाए. जबकि अभिषेक शर्मा ने 17 रन बनाए. तिलक वर्मा को छोड़कर किसी बल्लेबाज ने आज अच्छी पारी खेलने की कोशिश नहीं की.
South Africa win the 2nd T20I by 51 runs.#TeamIndia will aim to come back strongly in the 3rd T20I in Dharamshala.
— BCCI (@BCCI) December 11, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/japA2CIofo#INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/P2HOiMUPDo
यह भी पढ़ें: Team India के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है ये खिलाड़ी, T20 World Cup 2026 से पहले बढ़ी गौतम गंभीर की टेंशन
- Dec 11, 2025 22:23 IST
हार्दिक पांड्या हुए आउट
118 रनों के स्कोर पर भारतीय टीम को पांचवा झटका लगा है. हार्दिक पांड्या इस 23 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लुथो सिपाम्ला ने आउट किया. वहीं तिलक वर्मा अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं. उनका साथ अब जितेश शर्मा दे रहे हैं.
- Dec 11, 2025 22:13 IST
तिलक वर्मा ने जड़ी फिफ्टी
टीम इंडिया ने 14 ओवर के बाद 4 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं. तिलक वर्मा ने मुश्किल घड़ी में शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 37 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. वहीं हार्दिक पांड्या 21 गेंद पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- Dec 11, 2025 21:47 IST
टीम इंडिया को लगा चौथा झटका
टीम इंडिया को 67 रनों के स्कोर पर चौथा झटका लगा है. नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे ऑलराउंडर अक्षर पटेल 21 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ओटनील बार्टमैन ने आउट किया.
- Dec 11, 2025 21:28 IST
सूर्यकुमार यादव हुए आउट
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए. सूर्या को मार्को यानसेन ने आउट किया. भारतीय कप्तान 4 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया ने 32 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं.
- Dec 11, 2025 21:15 IST
अभिषेक शर्मा हुए आउट
19 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. अब ओपनर अभिषेक शर्मा आउट हो गए हैं. उन्हें मार्को यानसेन ने आउट किया. विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक ने कैच लपका. अभिषेक शर्मा 18 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए.
- Dec 11, 2025 21:10 IST
शुभमन गिल जीरो पर हुए आउट
टीम इंडिया को पहले ही ओवर में झटका लगा है. शुभमन गिल अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए. गिल इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं पहले मैच में सिर्फ 4 रन बनाए थे. गिल को लुंगी एनगिडी ने आउट किया. रीजा हेंड्रिक्स ने उनका शानदार कैच पकड़ा.
- Dec 11, 2025 21:05 IST
साउथ अफ्रीका को दिया 214 रनों का लक्ष्य
दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 214 रनों का लक्ष्य दिया है. साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंद पर 90 रन बनाए. जबकि एडम मार्कराम 29 रन बनाए. वहीं आखिरी में डोनोवन फरेरा 30 और डेविड मिलर 20 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट चटकाए. अक्षर पटेल को एक सफलता मिली.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) December 11, 2025
South Africa set a 🎯 of 2⃣1⃣4⃣ in the 2nd T20I#TeamIndia chase coming up ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/japA2CIofo#INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/v81k2aqKky - Dec 11, 2025 20:33 IST
डेवाल्ड ब्रेविस भी हुए आउट
साउथ अफ्रीका की टीम ने चौथा विकेट गंवा दिया है. क्विंटन डी कॉक के बाद डेवाल्ड ब्रेविस भी आउट हो गए. उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया. ब्रेविस ने 10 गेंद पर 14 रन बनाए. 17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 164 रन है. अब डेविड मिलर बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
- Dec 11, 2025 20:29 IST
क्विंटन डी कॉक 90 रन बनाकर हुए आउट
साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक अपने दूसरे टी20 इंटरनेशनल शतक से चूक गए हैं. क्विंटन डी कॉक 90 रन बनाकर आउट हुए. विकेटकीपर जितेश शर्मा ने विकेट के पीछे से उन्हें स्टंप आउट किया.
- Dec 11, 2025 20:10 IST
वरुण चक्रवर्ती ने एडम मार्कराम को किया आउट
वरुण चक्रवर्ती ने भारत को दूसरा सफलता दिलाई है. उन्होंने साउथ अफ्रीकी कप्तान एडम मार्कराम को आउट किया. मार्कराम 26 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए. वहीं दूसरे छोड़ पर क्विंटन डी कॉक शतक के करीब पहुंच गए हैं. वो 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. 13 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 130 रन है. डेवाल्ड ब्रेविस अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
🔥 ANGRY VARUN CHAKRAVARTHY 🔥
— KKR Vibe (@KnightsVibe) December 11, 2025
Both the South African wickets have been taken by Varun🌟. pic.twitter.com/yY6bCl6Gjh - Dec 11, 2025 20:04 IST
अर्शदीप सिंह ने दिए लगातार 6 वाइड बॉल
साउथ अफ्रीका का स्कोर 100 के पास पहुंच गया है. अर्शदीप सिंह ने 11वें ओवर में कुल 7 वाइड बॉल डाले, जिसे देख टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी गुस्से में नजर आए. अर्शदीप ने इस ओवर में कुल 18 रन लुटाए. क्विंटन डी कॉक और कप्तान एडम मार्कराम तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
- Dec 11, 2025 19:52 IST
क्विंटन डी कॉक ने लगाया शानदार अर्धशतक
साउथ अफ्रीका ने 10 ओवरों के बाद 90 रन बना लिए हैं. क्विंटन डी कॉक ने शानदार शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगा दिए हैं. डी कॉक 31 गेंद पर 62 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं कप्तान एडम मार्कराम 19 गेंद पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- Dec 11, 2025 19:25 IST
वरुण चक्रवर्ती ने रीजा हेंड्रिक्स को किया आउट
वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया है. उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड आउट किया. चक्रवर्ती की गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. रीजा हेंड्रिक्स 10 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए. 5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट पर 41 रन है. क्विंटन डी कॉक 16 गेंद पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं कप्तान एडम मार्कराम अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
#VarunChakaravarthy wastes no time, strikes on the very first ball! Team India right on top. 🔥🇮🇳#INDvSA, 2nd T20I, LIVE NOW 👉 https://t.co/BI0R1pksPmpic.twitter.com/LNtBWfnKm4
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 11, 2025 - Dec 11, 2025 19:15 IST
क्विंटन डी कॉक कर रहे हैं तूफानी बल्लेबाजी
क्विंटन डी कॉक काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वो पहली ही गेंद से अटैक कर रहे हैं. 3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर बिना किसी नुकसान 22 रन है. वहीं दूसरे छोर पर रीजा हेंड्रिक्स 5 गेंद पर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि डी कॉक 13 गेंद पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- Dec 11, 2025 19:01 IST
रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक कर रहे ओपनिंग
भारत और साउथ अफ्रीका का दूसरा टी20 मैच शुरू हो चुका है. साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक ओपनिंग कर रहे हैं. अर्शदीप सिंह डालेंगे पहला ओवर
- Dec 11, 2025 18:45 IST
टीम इंडिया की प्लेइंग 11:
अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have won the toss and elected to bowl first.
— BCCI (@BCCI) December 11, 2025
Updates ▶️ https://t.co/japA2CIofo#INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/8tJ7yPziRH - Dec 11, 2025 18:44 IST
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसन, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन
- Dec 11, 2025 18:37 IST
भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबकि साउथ अफ्रीका की टीम प्लेइंग 11 में बदलाव के साथ उतरी है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पहले बैटिंग करेगी अफ्रीकी टीम, प्लेइंग-11 में हुए 3 बड़े बदलाव
- Dec 11, 2025 17:56 IST
सूर्यकुमार यादव पर रहेगी नजर
इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर सबकी नजरें रहने वाली है. पहले टी20 मैच में सूर्या सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से सूर्या का फॉर्म में आना जरूरी है.
Round 2⃣ loading ⏳
— BCCI (@BCCI) December 11, 2025
📍 Chandigarh
⏰ 7:00 PM IST
💻 https://t.co/hIL8VeeCtI
📱 Official BCCI App#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/oPaWQ4zaGl - Dec 11, 2025 17:26 IST
भारत और साउथ अफ्रीका टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 32 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 19 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि साउथ अफ्रीका को 12 मैचों में जीत मिली है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. आंकड़े बता रहे हैं कि टी20 मैचों में भारतीय टीम के सामने साउथ अफ्रीका का बुरा हाल रहता है.
- Dec 11, 2025 17:26 IST
मुल्लांपुर की पिच का मिजाज
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए अनुकूल रहती है. यहां तेज आउटफील्ड के कारण शुरुआत में बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं, लेकिन फिर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, फिर स्पिनर्स हावी हो जाते हैं, लेकिन दूसरी पारी में ओस की वजह से गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है. ऐसे में यहां टॉस जीतकर टीमें पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.
- Dec 11, 2025 17:24 IST
पहली बार मुल्लांपुर में खेला जाएगा टी20 इंटरनेशनल मैच
मुल्लांपुर में अब तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है. पहली बार इस मैदान पर कोई टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. हालांकि यहां आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के मुकाबले खेले हैं. यह मैदान पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us