IND vs SA: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पहले बैटिंग करेगी अफ्रीकी टीम, प्लेइंग-11 में हुए 3 बड़े बदलाव

IND vs SA 2ndT20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच मुल्लांपुर में खेला जा रहा है. जहां, टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी चुनी है.

IND vs SA 2ndT20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच मुल्लांपुर में खेला जा रहा है. जहां, टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी चुनी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA 2nd t20 toss update

IND vs SA 2nd t20 toss update

IND vs SA 2ndT20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्लांपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो गिरा भारतीय क्रिकेट टीम के पक्ष में. जहां, टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. आइए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 के बारे में जानते हैं.

Advertisment

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 में हुए 3 बदलाव

टॉस पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस पर ही कप्तान ने बताया कि उन्होंने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं, अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने बताया कि प्लेइंग-11 में उन्होंने 3 बड़े बदलाव किए हैं. रीज़ा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे और ऑटनेल बार्टमैन को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दक्षिण अफ्रीका : रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसन, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन

भारत: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

भारत-साउथ अफ्रीका टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs SA Head to Head)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 32 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 19 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि साउथ अफ्रीका को 12 मैचों में जीत मिली है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. आंकड़े बता रहे हैं कि टी20 मैचों में भारतीय टीम के सामने साउथ अफ्रीका का बुरा हाल रहता है.

ये भी पढ़ें: कौन है टीम इंडिया का 'धुरंधर', दबंग और सैयारा? जानें यशस्वी जायसवाल ने किस प्लेयर को किस फिल्म से किया कंपेयर

india-vs-south-africa IND vs SA
Advertisment