Team India के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है ये खिलाड़ी, T20 World Cup 2026 से पहले बढ़ी गौतम गंभीर की टेंशन

Shubman Gill: भारतीय कप्तान शुभमन गिल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार मौके मिलने के बाद भी फ्लॉप हो रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में गिल डक आउट हुए.

Shubman Gill: भारतीय कप्तान शुभमन गिल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार मौके मिलने के बाद भी फ्लॉप हो रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में गिल डक आउट हुए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shubman Gill

Shubman Gill

Shubman Gill: भारतीय कप्तान शुभमन गिल को टी20 क्रिकेट में लगातार मौके मिल रहे हैं. इतनी ही नहीं उन्हें टी20 टीम का उपकप्तान भी बनाया गया, लेकिन गिल अपने खराब प्रदर्शन से लगातार टीम और फैंस को निराश कर रहे हैं. उनका खराब फॉर्म साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में भी जारी है, जिसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ गई होगी, क्योंकि अगले साल की शुरुआत फरवरी 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. 

Advertisment

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भी फ्लॉप रहे शुभमन गिल

मुल्लांपुर में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शुभमन गिल पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इससे पहले कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में गिल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. गिल की इस खराब फॉर्म से टीम इंडिया की टेंशन जरूर बढ़ाई होगी. 

शुभमन गिल ने साल 2025 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए कुल 14 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान एक भी मैच में शुभमन गिल अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं हुए हैं. 14 मैचों में खेलते हुए उनका सर्वाधिक स्कोर 47 रन रहा है, जो उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी. गिल इस साल टी20 इंटरनेशनल में कुल 14 मैचों में सिर्फ 263 रन बनाए हैं. जबकि उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिल रहा है.

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: मुल्लांपुर में अर्शदीप सिंह से हुई ऐसा गलती, भड़क गए गौतम गंभीर, साउथ अफ्रीका को मिले मुफ्त के ढ़ेरों रन

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत यह सीरीज घर पर खेलेगा. इसके बाद फरवरी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलती नजर आएगी. ऐसे में शुभमन गिल का ये फॉर्म टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा रही है. गिल के आने के बाद संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल रहे हैं. गिल के आने से पहले सैमसन अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे थे और शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री बॉल को समझ नहीं पाए रीजा हेंड्रिक्स, इस तरह हुए क्लीन बोल्ड

IND vs SA Shubman Gill
Advertisment