IND vs SA: मुल्लांपुर में अर्शदीप सिंह से हुई ऐसा गलती, भड़क गए गौतम गंभीर, साउथ अफ्रीका को मिले मुफ्त के ढ़ेरों रन

IND vs SA: मुल्लांपुर में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में अर्शदीप सिंह ने 11वें ओवर में लगातार 6 वाइड बॉल्स फेंकी, जिसे देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे गौतम गंभीर नाराज हो गए.

IND vs SA: मुल्लांपुर में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में अर्शदीप सिंह ने 11वें ओवर में लगातार 6 वाइड बॉल्स फेंकी, जिसे देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे गौतम गंभीर नाराज हो गए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA Arshdeep Singh bowled six wide balls back to back gautam gambhir reaction viral during 2nd t20

IND vs SA Arshdeep Singh bowled six wide balls back to back gautam gambhir reaction viral during 2nd t20

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच मुल्लांपुर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जहां साउथ अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से एक ऐसा ब्लंडर हुआ, जिसके कारण साउथ अफ्रीका को मुफ्त के 6 रन मिल गए और उधर ड्रेसिंग रूम में बैठे हेड कोच गौतम गंभीर आग-बबूला हो गए. हो भी क्यों ना, आखिर उन्होंने 6 गेंदें वाइड फेंक दी हैं.

Advertisment

अर्शदीप सिंह ने फेंकी लगातार 6 वाइड बॉल्स

मुल्लांपुर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. जहां, 11वां ओवर अर्शदीप सिंह लेकर आए. मगर, इस ओवर में जो हुआ, उसके बारे में शायद ही किसी ने कभी कल्पना की होगी. 11वें ओवर में क्विंटन डी कॉक ने अर्शदीप सिंह की पहली गेंद पर सामने छक्का लगा दिया.

 लेकिन फिर, अर्शदीप सिंह लाइन से भटक गए, उन्होंने 2 वाइड बॉल फेंकी, फिर एक लीगल डिलिवरी हुई. लेकिन, फिर अर्शदीप लय से भटक गए और लगातार 4 वाइड बॉल्स फेंक दी. उन्होंने 3 लीगल डिलिवरी की और फिर एक वाइड फेंकी. इस तरह अर्शदीप ने अपने इस ओवर में 7 वाइड बॉल्स फेंकी, जिसकी बदौलत उन्होंने 7 मुफ्त के रन विपक्षी टीम को दिए.

गौतम गंभीर का रिएक्शन हुआ वायरल

11वां ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह ने सभी को चौंकाते हुए 6 वाइड बॉल्स फेंकी. अर्शदीप एक मंझे हुए तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी-20आई क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. मगर, मुल्लांपुर में तो मानो वह बॉलिंग करना ही भूल गए और 6 वाइड बॉल्स फेंकीं. इधर अर्शदीप वाइड बॉल्स फेंक रहे थे, उधर ड्रेसिंग रूम में मौजूद हेड कोच गौतम गंभीर का गुस्सा फूट पड़ा. उन्हें स्क्रीन पर भड़कते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:IND vs SA: वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री बॉल को समझ नहीं पाए रीजा हेंड्रिक्स, इस तरह हुए क्लीन बोल्ड

Arshdeep Singh IND vs SA
Advertisment