/newsnation/media/media_files/2025/12/11/jasprit-bumrah-2025-12-11-23-14-27.jpg)
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah: भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुल्लांपुर में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में खूब रन दिए. बुमराह ने दूसरे टी20 मैच में 11.20 के इकॉनामी रेट से रन खर्च किए, जिसके बाद उनके नाम एक बेहद ही खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गया. बुमराह के नाम खराब इकॉनामी ही नहीं बल्कि सबसे ज्यादा छक्के खाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
जसप्रीत बुमराह के गेंद पर लगे 4 छक्के
जसप्रीत बुमराह के टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक कभी ऐसा नहीं हुआ था, जब कि वो एक ही मैच में 4 छक्के खाए हों. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में पहली बार ऐसा हुआ कि उनकी गेंदों पर 4 छक्के लगे. बुमराह ने इस मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में कुल 45 रन लुटाए. इतना ही नहीं बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिला.
जसप्रीत बुमराह ने अपने स्पेल के शुरुआत 2 ओवर में कुल 17 रन दिए. इसके बाद उन्होंने तीसरे ओवर में कुल 15 दिए. जबकि चौथे ओवर में बुमराह ने कुल 18 रन लुटाए. बुमराह अपने स्पेल के पहले 2 ओवरों में 17 रन दिए थे. मगर उनके तीसरे ओवर में 15 और चौथे ओवर में 18 रन आए. डोनोवन फरेरा ने बुमराह की गेंद पर 2 छक्के लगाए. जबकि एक-एक छक्का क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने जड़े.
One of the rarest days when Jasprit Bumrah pays a surprise visit to our Academy 🙇🏽 pic.twitter.com/Q2nBKeag2p
— Dinda Academy (@academy_dinda) December 11, 2025
जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की हुई जमकर पिटाई
जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 100 विकेट पूरे किए थे. वो ये मुकाम हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अर्शदीप सिंह के नाम है. अर्शदीप सिंह की भी इस मैच में साउथ अफ्रीका बल्लेबाजों ने खूब पिटाई की. अर्शदीप सिंह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में कुल 54 रन खर्च किए. टी20 में अर्शदीप सिंह के द्वारा लुटाया गया ये दूसरा सबसे ज्यादा रन है. अर्शदीप ने इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही साल 2022 में कुल 62 रन लुटाए थे.
यह भी पढ़ें: Team India के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है ये खिलाड़ी, T20 World Cup 2026 से पहले बढ़ी गौतम गंभीर की टेंशन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us