Suryakumar Yadav: भारत ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टी 20 मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. दूसरे मैच में मिली जीत आसान नहीं थी. भारत 166 के लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार विकेट खो रहा था लेकिन तिलक वर्मा की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने जीत हासिल कर ली. मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान सूर्यकुमार यादव ने तिलक की तारीफ तो की ही, एक और खिलाड़ी की जमकर तारीफ की.
तिलक के अलावा किसकी तारीफ कर गए सूर्या
सूर्यकुमार यादव मैच में जीत हासिल करने के बाद जब प्रेजेंटेशन के लिए पहुंचे तब उन्होंने तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी की जमकर प्रशंसा की लेकिन उसके साथ ही उन्होंने रवि बिश्नोई की बैटिंग की भी जमकर तारीफ की. सूर्या ने कहा कि, वह लंबे समय से नेट्स में बैटिंग का कड़ा अभ्यास कर रहा है और टीम के लिए योगदान देना चाहता है. आज उसने शानदार बल्लेबाजी की और जीत में अहम योगदान दिया.
तिलक के साथ अहम भागीदारी
भारत ने अपने 8 विकेट 146 पर खो दिए थे. जीत के लिए 20 रन की जरुरत थी. विकेट 2 थे. सिर्फ 2 अच्छी गेंद इंग्लैंड को जीत दिला सकती थी लेकिन 10 वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे रवि बिश्नोई ने तिलक के साथ 9 वें विकेट के लिए 14 गेंद में 20 रन जोड़ भारत को जीत दिला दी. 5 गेंद में 9 रन बनाकर रवि बिश्नोई नाबाद रहे वहीं तिलक 55 गेंद में 72 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऐसा रहा मैच का हाल
टॉस हारने के बाद इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए थे. बटलर ने 45 और ब्रायडन कार्स ने 31 और जेमी स्मिथ ने 22 रन की पारी खेली थी. भारत ने 19.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना मैच 2 विकेट से जीता.
ये भी पढ़ें- R Ashwin: भारत सरकार ने दिग्गज क्रिकेटर आर अश्विन को पद्म सम्मान से नवाजा
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर चकराया हैरी ब्रूक का सिर, यूं हो गए क्लीन बोल्ड
ये भी पढ़ें- PAK vs WI: अपने ही बुने जाल में फंसा पाकिस्तान, वेस्टइंडीज के स्पिनर्स के सामने कटी टीम की नाक