/newsnation/media/media_files/2025/09/26/suryakumar-yadav-make-2-change-in-playing-11-just-before-asia-cup-2025-finals-2025-09-26-20-12-08.jpg)
suryakumar yadav make 2 change in playing 11 just before ASIA CUP 2025 finals Photograph: (social media)
ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में सुपर-4 का 6वां और आखिरी मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने उतरी. मगर, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान बताया कि वह प्लेइंग-11 में 2 बदलाव के साथ उतरे हैं. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बदलाव किए.
टॉस पर क्या बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव?
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव किए हैं. सूर्या ने टॉस पर बताया, 'बस वही करते रहो जो हम करते आ रहे हैं. हम असल में पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. अच्छा माहौल, अच्छा खेल और हम इसके लिए उत्सुक हैं. यह खेल का हिस्सा है (कैच छूटना). हमने दो बदलाव किए हैं, बुमराह और दुबे बाहर हैं, अर्शदीप और हर्षित अंदर आए हैं.'
फाइनल से पहले दिया होगा आराम
टॉस पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ये तो बताया कि जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे प्लेइंग-11 से बाहर हैं. मगर, इसकी वजह के बारे में नहीं बताया. मगर, ये कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले ग्रैंड फिनाले से पहले सूर्या अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे को आराम देना चाहेंगे, ताकि वह ताजगी के साथ मैदान पर उतरें और भारत के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन करें. आपको बता दें, 41 सालों के एशिया कप के इतिहास में पहली बार होगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, जेनिथ लियानगे, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा
ये भी पढ़ें: ASIA CUP: फाइनल जीतने वाली टीम के साथ हारने वाली टीम भी बनेगी करोड़पति, एशिया कप की प्राइज मनी है इतनी
ये भी पढ़ें: हारिस रउफ पर चला ICC का हंटर, काटी मैच फीस, 'गन सेलिब्रेशन' वाले साहिबजादा को मिली 'वॉर्निंग'