हारिस रउफ पर चला ICC का हंटर, काटी मैच फीस, 'गन सेलिब्रेशन' वाले साहिबजादा को मिली 'वॉर्निंग'

26 सितंबर को आईसीसी की ओर से भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की ओर से 14 और 21 सितंबर को हुए मुकाबलों के दौरान हुए विवादों को लेकर सुनवाई की गई.

26 सितंबर को आईसीसी की ओर से भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की ओर से 14 और 21 सितंबर को हुए मुकाबलों के दौरान हुए विवादों को लेकर सुनवाई की गई.

author-image
Mohit Kumar
New Update
हारिस रउफ और सूर्यकुमार यादव पर चला ICC का हंटर

हारिस रउफ और सूर्यकुमार यादव पर चला ICC का हंटर Photograph: (Source - Google/Internet)

Suryakumar Yadav Fined: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच विवाद का बवंडर रुकने का नाम नहीं ले रहा है.आज यानि 26 सितंबर को आईसीसी की ओर से भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की ओर से 14 और 21 सितंबर को हुए मुकाबलों के दौरान हुए विवादों को लेकर सुनवाई की गई. जिसमें आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव और हारिस रउफ को सजा सुनाई है जबकि साहिबजादा फरहान को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.

Advertisment

सूर्या और हारिस पर एक्शन 

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आईसीसी ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुना दिया है. जिसमें उन्होंने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हारिस रउफ पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा दिया है. जबकि साहिबजादा फरहान को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. आईसीसी के रेफरी रिची रिचर्डसन के साथ इस पूरी कार्यवाई को पाकिस्तान होटल में अंजाम दिया गया है. 

दोनों बोर्ड आए आमने-सामने 

भारत-पाक (IND vs PAK) मुकाबलों के दौरान लगातार हो रहे विवादों के चलते दोनों बोर्ड की ओर से आईसीसी को आधिकारिक रूप से आपत्ति दर्ज करवाई थी. जिसके बाद आज यानि शुक्रवार दोपहर को आईसीसी की ओर से सुनवाई की गई. सूर्यकुमार यादव को 14 सितंबर को मैच के बाद पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करने के लिए जुर्माना लगाया गया है. जबकि हारिस रउफ को भारतीय दर्शकों के सामने उकसाने वाले इशारे करने के चलते सजा सुनाई है. वहीं साहिबजादा फरहान को 'गन सेलिब्रेशन' करने के लिए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. 

तीनों खिलाड़ियों ने किया अपना बचाव 

आईसीसी की सुनवाई के दौरान तीनों खिलाड़ी अपना बचाव करते हुए नजर आए. सूर्यकुमार यादव ने खुद को निर्दोष बताया फिर भी लेवल-1 ओफ़ेन्स के चलते उन पर एक्शन लिया गया है. हारिस रउफ ने कहा कि 6-0 का इशारा उन्होंने भारत के लिए नहीं किया तो वहीं साहिबजादा फरहान ने अपने 'गन सेलिब्रेशन' को निजी बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पहले विराट कोहली और एमएस धोनी भी इसी तरह का जश्न मना चुके हैं.  

यह भी पढ़ें - Sai Sudharsan Century: साई सुदर्शन की वेस्टइंडीज को चेतावनी, 412 के रनचेज में भारत शतक जड़कर दिलाई जीत

यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर भिड़े जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद कैफ, गेंदबाज ने कर दी बोलती बंद

यह भी पढ़ें - "मुझे मुंबई इंडियंस में ले लो", सुनील गावस्कर ने हार्दिक पंड्या से की खास डिमांड, VIDEO वायरल

IND vs PAK Cricket News Hindi SURYAKUMAR YADAV Sports News Hindi Asia Cup 2025 Haris Rauf Sahibzada Farhan
Advertisment