गौतम गंभीर के इस फैसले ने टीम इंडिया को हरवाया दूसरा T20? सूर्यकुमार यादव ने गलती पर डाला पर्दा

IND vs SA 2nd T20: दूसरे टी20 के दौरान हेडकोच गौतम गंभीर से एक बड़ी गलती हो गई. जो मेजबानों की हार का मुख्य कारण बनी. लेकिन भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव मैच के बाद कोच का बचाव करते नजर आए.

IND vs SA 2nd T20: दूसरे टी20 के दौरान हेडकोच गौतम गंभीर से एक बड़ी गलती हो गई. जो मेजबानों की हार का मुख्य कारण बनी. लेकिन भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव मैच के बाद कोच का बचाव करते नजर आए.

author-image
Mohit Kumar
New Update
गौतम गंभीर के इस फैसले ने टीम इंडिया को हरवाया दूसरा T20? सूर्यकुमार यादव ने गलती पर डाला पर्दा

गौतम गंभीर के इस फैसले ने टीम इंडिया को हरवाया दूसरा T20? सूर्यकुमार यादव ने गलती पर डाला पर्दा

IND vs SA 2nd T20: 11 दिसंबर की रात को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया. टीम इंडिया को इस मुकाबले में 51 रन से बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही हलकों पर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के आगे फीकी नजर आई. इस दौरान हेडकोच गौतम गंभीर से एक बड़ी गलती हो गई. जो मेजबानों की हार का मुख्य कारण बनी. लेकिन भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव मैच के बाद कोच का बचाव करते नजर आए. 

Advertisment

गौतम गंभीर से हुई बड़ी गलती 

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था. जिसका पीछे करते हुए भारत ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को शून्य पर गंवा दिया. ऐसे में टीम प्रबंधन ने अक्षर पटेल को नंबर-3 पर उतारने का फैसला किया. उन्होंने 21 गेंदों में सिर्फ 21 रन बनाए, इससे टीम इंडिया का मोमेंटम भी टूटा साथ ही मुख्य बल्लेबाजों को ज्यादा गेंद खेलने का मौका भी नहीं मिला. 

यह भी पढ़ें - Jasprit Bumrah: बुमराह के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार T20 इंटरनेशनल में देखन को मिला ये दिन

सूर्यकुमार यादव ने डाला पर्दा 

पोस्ट मैच प्रेजन्टेशन में जब सूर्यकुमार यादव से अक्षर पटेल को नंबर-3 पर भेजने के फैसले को लेकर सवाल किया गया तो वह पहले तो ठहाका मार कर हंसे. जैसे मानो सवाल को इग्नोर करना चाह रहे हो. फिर उन्होंने कहा कि अक्षर ने पहले भी नंबर-3 पर बल्लेबाजी की है. हमें उनसे अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद थी. उन्होंने कहा, 

"अक्षर पटेल को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए हमने देखा है, एक बार फिर उनसे वैसी ही उम्मीद थी. वह अच्छा खेले, अब देखना होगा कि आगे बचे मैचों में क्या होता है"

कैसे हारी टीम इंडिया? 

भारतीय टीम की शुरुआत गेंदबाजी में ही खराब रही थी. अर्शदीप सिंह ने एक ओवर में 7 वाइड डाल दी थी. दूसरी ओर क्विंटन डिकॉक ने 46 गेंदों में 90 रन बनाकर मोर्चा खोला. जिसने दक्षिण अफ्रीका को 213 के स्कोर पर पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक वर्मा (62) के अलावा सभी बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. 

यह भी पढ़ें - "हर बार अभिषेक नहीं करेगा...", दूसरे T20 में हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल की बताई गलती, खुद पर भी कही ये बात

gautam gambhir
Advertisment