/newsnation/media/media_files/2025/10/18/suryakumar-yadav-gave-statement-on-odi-captaincy-says-i-could-have-also-become-the-odi-captain-2025-10-18-15-38-29.jpg)
suryakumar yadav gave statement on odi captaincy says I could have also become the ODI captain Photograph: (social media)
Suryakumar Yadav : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होने वाली है. सीरीज में भारत की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है. बोर्ड ने रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन को भारत का नया वनडे कैप्टन बनाया. अब वनडे कप्तानी को लेकर सूर्यकुमार यादव का बयान आया है. उन्होंने बताया है कि मैं भी कैप्टन बना सकता था.
सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी को लेकर क्या कहा?
भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने बताया कि उन्हें वनडे टीम का कप्तान क्यों नहीं बनाया गया है. उनका मानना है कि यदि वह वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते, तो उन्हें वनडे की कप्तानी मिल सकती थी.
सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'अब मैं सोचता हूं कि, अगर मैंने वनडे फॉर्मेट में अच्छा किया होता, जैसे अभी टी20ई कप्तानी चल रही है, तो मुझे वनडे कप्तानी भी मिल सकती थी. पहले तो मैं इस बारे में नहीं सोचता था लेकिन अब मैं सोचता हूं. क्योंकि फॉर्मेट 30 ओवर और थोड़ा लंबा है. गेंद का रंग भी वही है. जर्सी भी लगभग एक जैसी है. अभी भी कोशिश करूंगा मैं. अब मुझे लगता है कि अगर मैंने वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया होता, जैसे कि अब टी20ई कप्तानी चल रही है, तो मैं इसके बारे में अभी भी सोच रहा हूं, क्योंकि फॉर्मेट 30 ओवर और थोड़ा लंबा है.'
वाइफ से करते हैं इस बारे में बात
सूर्यकुमार यादव ने बताया कि ये सच है कि वह अभी भी इस बारे में सोचते हैं और अपनी पत्नी से इस बारे में बात भी करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं इस बारे में अपनी वाइफ से बात करता हूं और कहता हूं कि अगर मैंने वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया होता, तो आप नहीं जानते. जब रोहित भाई वनडे कप्तानी से संन्यास लेंगे, तो नेतृत्व कौन करेगा? यदि आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो आप एक अच्छे दावेदार हो सकते हैं.'
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड? आंकड़े बढ़ाएंगे शुभमन गिल की टेंशन
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पहले वनडे पर मंडराया बारिश का साया, खराब मौसम बिगाड़ सकता है मैच का मजा