/newsnation/media/media_files/2025/12/20/suryakumar-yadav-captaincy-in-danger-ajit-agarkar-likely-to-sack-him-2025-12-20-09-21-54.jpg)
Suryakumar Yadav Captaincy: सूर्यकुमार यादव पर मंडराया संकट, अजीत अगरकर ने कर ली है कप्तानी छीनने की तैयारी Photograph: (Source - BCCI/X)
Suryakumar Yadav Captaincy: भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म चिंता का सबब बना हुआ है. उनकी अगुवाई में भारत को लगातार टी20 सीरीज में जीत मिल रही है. लेकिन बतौर बल्लेबाज उनका योगदान सवालों के घेरे में है. कप्तान बनने के बाद उन्होंने इक्का-दुक्का बड़ी परियां खेली है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी सूर्या की चमक फीकी पड़ती नजर आई. इस बीच खबर आई है कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर टी20 फॉर्मेट की कप्तानी में बड़ा बदलाव करने का मन बना चुके हैं.
सूर्यकुमार यादव से छिनने वाली है कप्तानी?
समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सूर्यकुमार यादव की जगह पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अजीत अगरकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप के नेतृत्व में बड़ा बदलाव कर सकते हैं, जिसके तहत सूर्या को कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है, जबकि फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें - "अब मैं जल्द ही...", सीरीज जीतने के बाद अपनी खराब बल्लेबाजी पर बोले सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह पर भी दिया बयान
शुभमन गिल की जगह भी खतरे में
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी के साथ ही शुभमन गिल की जगह भी खतरे में है. इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म होने के चलते उनकी टी20 फॉर्मेट में वापसी करवाई गई थी. लेकिन अबतक उन्होंने एक बड़ी फिफ्टी नहीं जड़ी है, शुभमन का सर्वाधिक निजी स्कोर 46 का रहा है जो एशिया कप 2025 में आया था. उनकी वजह से यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे धाकड़ खिलाड़ी बाहर बैठे हैं और संजू सैमसन को भी ओपनिंग करने का मौका नहीं मिल पा रहा.
आज होने वाला है टीम का ऐलान
इसके साथ ही आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आज यानि 20 दिसंबर को टीम का ऐलान होने वाला है. मुंबई के बीसीसीआई मुख्यालय से अजीत अगरकर और सूर्यकुमार यादव प्रेस वार्ता के जरिए टीम साझा करेंगे. ये प्रेस वार्ता दोपहर 1:30 बजे शुरू होगी. शुभमन गिल की जगह पर सवाल जरूर है, लेकिन वह मौजूदा समय में टी20 टीम के उपकप्तान हैं. ऐसे में उनको बाहर करना आसान नहीं होने वाला है.
यह भी पढ़ें - IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान, जानिए कब और कहां होगा महामुकाबला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us