IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान, जानिए कब और कहां होगा महामुकाबला

IND vs PAK U19 Asia Cup Final: अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है. आइए जानते हैं ये मैच कब और कहां खेला जाएगा.

IND vs PAK U19 Asia Cup Final: अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है. आइए जानते हैं ये मैच कब और कहां खेला जाएगा.

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान, जानिए कब और कहां होगा महामुकाबला

IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान, जानिए कब और कहां होगा महामुकाबला

IND vs PAK U19 Asia Cup Final: अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है. बीते शुक्रवार यानि 19 दिसंबर को दोनों टीमों ने सेमीफाइनल मैच खेले, जिसमें टीम इंडिया ने श्रीलंका और पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया. इसी साल एशिया कप में सीनियर पुरुष टीमों के बीच भी निर्णायक मुकाबला हुआ था जिसमें भारत ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि अंडर-10 एशिया कप का खिताब कौन जीत सकता है, आइए आपको बताते हैं यह महामुकाबला कब और कहां खेला जाएगा. 

Advertisment

कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मैच? 

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मैच कल यानि 21 दिसंबर को खेला जाएगा. इस महामुकबले का आयोजन दुबई स्थित आईसीसी क्रिकेट एकेडमी के ग्राउन्ड में किया जाएगा. भारतीय समय के अनुसार सुबह 10:30 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी. इससे ठीक आधे घंटे पहले यानि 10 बजे दोनों कप्तानों के बीच टॉस की प्रक्रिया होगी. बता दें कि टीम इंडिया 8वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है, जबकि पाकिस्तान 4 बार निर्णायक मुकाबले का हिस्सा रह चुका है. 

यह भी पढ़ें - Yashasvi Jaiswal Health Update: कैसी है अब यशस्वी जायसवाल की तबीयत? सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

भारत ने श्रीलंका को दी मात 

आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम श्रीलंका को मात देकर फाइनल में पहुंची है, बारिश के चलते सेमीफाइनल सिर्फ 20 ओवर का हुआ. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाए, हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान को 2-2 विकेट मिले. विहान मल्होत्रा ने 45 गेंदों में 61 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज पार करवाई. भारत ने 8 विकेट और 2 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. 

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया 

दूसरी ओर पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबला लो-स्कोरिंग रहा, बांगलादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 121 रन ही बना पाई. अब्दुल सुभान 4 विकेट लेकर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे.वहीं बल्लेबाजी में ओपनर समीर मिन्हास ने 57 गेंदों में 69 रन की पारी खेली. उस्मान खान ने 26 गेंदों में 27 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत की दहलीज पार करवाई. पाक टीम ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 16.2 ओवर में 122 रन बना डाले. 

यह भी पढ़ें - "अब मैं जल्द ही...", सीरीज जीतने के बाद अपनी खराब बल्लेबाजी पर बोले सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह पर भी दिया बयान

IND vs PAK
Advertisment