"अब मैं जल्द ही...", सीरीज जीतने के बाद अपनी खराब बल्लेबाजी पर बोले सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह पर भी दिया बयान

IND vs SA 5th T20: 5वें मैच में जसप्रीत बुमराह काफी लेट गेंदबाजी करने के लिए आए, इसको लेकर सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद बयान दिया. साथ ही अपनी बल्लेबाजी पर भी टिप्पणी की.

IND vs SA 5th T20: 5वें मैच में जसप्रीत बुमराह काफी लेट गेंदबाजी करने के लिए आए, इसको लेकर सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद बयान दिया. साथ ही अपनी बल्लेबाजी पर भी टिप्पणी की.

author-image
Mohit Kumar
एडिट
New Update
"अब मैं जल्द ही...", सीरीज जीतने के बाद अपनी खराब बल्लेबाजी पर बोले सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह पर भी दिया बयान

"अब मैं जल्द ही...", सीरीज जीतने के बाद अपनी खराब बल्लेबाजी पर बोले सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह पर भी दिया बयान Photograph: (Source - Jio Hotstar/BCCI)

IND vs SA 5th T20: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीत ली है. बीते शुक्रवार यानि 19 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 मैच की शृंखला का आखिरी मुकाबला खेला गया.  टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बोर्ड पर लगाए. जिसके जवाब में प्रोटियाज टीम 201 रन ही बना पाई. इस मैच में जसप्रीत बुमराह काफी लेट गेंदबाजी करने के लिए आए, इसको लेकर सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद बयान दिया. साथ ही अपनी बल्लेबाजी पर भी टिप्पणी की. 

Advertisment

जसप्रीत बुमराह के इस्तेमाल पर बोले सूर्यकुमार यादव 

सूर्यकुमार यादव ने जसप्रीत बुमराह को 5वें ओवर में पहली बार गेंद थमाई और फिर 11वें ओवर में अटैक में लेकर आए. इसी ओवर में उन्होंने क्विंटन डिकॉक को चलता किया. पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में जब सूर्या से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह बुमराह को रणनीति के चलते लेट लेकर आए. उन्होंने कहा,

"हम जिस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते थे, वही बात थी, नतीजा हमारे सामने है. अबतक इस जोश भरे प्रयास की कमी थी. खुशी है कि हम उसे दोहरा पाए. हम बुमराह से पावर प्ले में एक ओवर, ड्रिंक्स ब्रेक के बाद बीच में एक ओवर और फिर अंत में एक ओवर करवाना चाहते थे". 

यह भी पढ़ें -T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्डकप 2026 के लिए इस दिन होगा टीम का ऐलान, जानिए किन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

अपनी बल्लेबाजी पर भी दिया बयान 

बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला शांत है, इस सीरीज में भी उनकी ओर से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली.हालांकि सूर्या को खुद भी इस बात का एहसास है. मैच के बाद उन्होंने कहा कि वह जल्द ही धमाकेदार वापसी करने वाले हैं. उन्होंने कहा, 

"हमें चुनौती मिली, लेकिन खेल में वापसी ही मायने रखती है. अच्छी और चुनौतीपूर्ण सीरीज रही, हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. बस एक बात ये है कि सूर्या बतौर बल्लेबाज कहीं गुम हो गए हैं. लेकिन मैं दमदार वापसी करूंगा, बतौर कप्तान मैं इस सीरीज में टीम के प्रदर्शन से खुश हूं". 

30 रन से जीता भारत 

टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बोर्ड पर लगाए. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने क्रमश: 37 और 34 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 72 रन का योगदान दिया, तो वहीं हार्दिक पंड्या ने 25 गेंदों में 63 रन की धमाकेदार पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डिकॉक ने जवाबी हमला किया और 35 गेंदों का सामना कर 65 रन बना डाले. लेकिन मिडल ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी. 

यह भी पढ़ें - IND vs SL U-19 Asia Cup 2025: फाइनल में होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया

SURYAKUMAR YADAV
Advertisment