/newsnation/media/media_files/2025/12/19/t20-world-cup-2026-bcci-likely-to-announce-squad-on-20-dec-see-probable-15-members-2025-12-19-15-10-28.jpg)
T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्डकप 2026 के लिए इस दिन होगा टीम का ऐलान, जानिए किन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए तैयारी शुरू कर दी है. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टूर्नामेंट की शुरुआत 8 फरवरी से हो जाएगी, जबकि 8 मार्च को नया टी20 वर्ल्ड चैंपियन मिल जाएगा. इस बार कुल 20 टीमें विश्वकप में हिस्सा लेने वाली हैं, जिनको 4 ग्रुप में बांटा गया है. यानि कॉम्पिटिशन तगड़ा होने वाला है, इसी बीच बीसीसीआई की ओर से एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है जिसमें टीम इंडिया के ऐलान की तारीख का खुलासा किया गया है.
इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कल यानि 20 दिसंबर को होने वाला है. बीसीसीआई की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी साझा की गई है. शनिवार को दोपहर 1:30 बजे प्रेस वार्ता के जरिए 15 सदस्यीय टीम का खुलासा किया जाएगा. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर वार्ता का हिस्सा बनेंगे. उनके साथ हेडकोच गौतम गंभीर या कप्तान सूर्यकुमार यादव के शामिल होने की संभावना है.
न्यूज़ीलैंड सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान
जनवरी के महीने में न्यूज़ीलैंड टीम भारत दौरे पर आएगी. 11, 14 और 18 जनवरी को 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 21 से 30 जनवरी के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह टीम इंडिया के लिए आखिरी सीरीज होने वाली है, ऐसे में 20 दिसंबर को इस शृंखला के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया जाएगा.
🚨 TOMORROW IS A BIG DAY IN INDIAN CRICKET 🚨 [RevSportz]
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 19, 2025
- Press Conference at 1.30 pm IST.
- Ajit Agarkar will attend the Press.
- Squad for T20I World Cup.
- Squad for New Zealand T20I series. pic.twitter.com/OmMB4RKyKT
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की संभावित टीम –
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी टीमें –
ग्रुप ए: भारत, अमेरिका, नामीबिया, नीदरलैंड, पाकिस्तान
ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान
ग्रुप सी: इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, इटली, नेपाल
ग्रुप डी: दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात
यह भी पढ़ें - एयरपोर्ट पर जसप्रीत बुमराह हुए फैन से नाराज, बिना इजाजत बना रहा था वीडियो, फिर हुआ कुछ ऐसा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us