/newsnation/media/media_files/2025/12/19/jasrit-bumrah-angry-on-fan-for-making-video-without-permission-2025-12-19-09-12-16.jpg)
एयरपोर्ट पर जसप्रीत बुमराह हुए फैन से नाराज, बिना इजाजत बना रहा था वीडियो, फिर हुआ कुछ ऐसा
Jasprit Bumrah Angry on Fan: सेलिब्रिटी होने के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं. वह जहां भी जाते हैं फैंस और मीडिया की भीड़ लग जाती है. ऐसे में कई बार हस्तियों को असहज और गुस्सा होते हुए भी देखा गया है. कुछ ऐसा ही जसप्रीत बुमराह के साथ भी देखने को मिला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन भारतीय तेज गेंदबाज के बिना इजाजत उनका वीडियो बना रहा था. इसके बाद जस्सी ने कुछ ऐसा किया जिसकी आलोचना की जा रही है.
जसप्रीत बुमराह ने फैन के साथ किया कुछ ऐसा
अक्सर फैंस अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को देखकर उत्साहित हो जाते हैं, जिसके चक्कर में वह कई बार सीमा पार कर जाते हैं. जसप्रीत बुमराह का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें भी यही देखा गया. एयरपोर्ट पर एक फैन जस्सी के बगल में खड़ा होकर उनका वीडियो बना रहा था. गेंदबाज ने उन्हें मना भी किया लेकिन फिर भी वो नहीं माना.
हालांकि इसके बीच उनके चेहरे पर किसी तरह के गुस्से वाले भाव नहीं थे, वीडियो में फैन कहता है "मैं भी आपके साथ जाऊंगा सर". संभवतः उसका मतलब था कि वह भी बुमराह वाली फ्लाइट में ही जाने वाले थे. अंत में परेशान होकर उन्होंने हाथ से झटका देकर फैन का फोन गिरा दिया.
यहां देखें वीडियो -
What an arrogant behavior by Jasprit Bumrah. First he threatened his fan that he would throw his phone, and later he snatched the fan's phone. pic.twitter.com/O2e4jSLw7s
— 𝐆𝐨𝐚𝐭𝐥𝐢𝐟𝐢𝐞𝐝 👑 (@Goatlified) December 17, 2025
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह की ओर से किए गए इस कृत्य पर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. किसी ने बुमराह को घमंडी बताया और फैन से बदसलूकी के लिए माफी मांगने को कहा. तो वहीं किसी ने उनके समर्थन में अपनी बात कही और लिखा कि फैंस को अपने दायरे में रहना चाहिए खिलाड़ी 24 घंटे फोटो खिचवाने या वीडियो बनवाने के मूड में नहीं रहते हैं.
आज मैदान पर दिखेंगे जसप्रीत बुमराह
इसके साथ ही आपको बता दें कि आज यानि 19 दिसंबर को जसप्रीत बुमराह एक्शन में नजर आने वाले हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया अभी शृंखला में 2-1 से आगे है, चौथा मैच लखनऊ में खेला जाने वाला था लेकिन कोहरे के कारण रद्द कर दिया.
यह भी पढ़ें - IND vs SL U9 Asia Cup: भारत और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल मैच, एक्शन में होंगे वैभव सूर्यवंशी, जानिए कैसे देखें लाइव
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us