/newsnation/media/media_files/2025/12/19/ind-vs-sa-5th-t20-live-streaming-details-when-and-how-to-watch-free-2025-12-19-07-38-25.jpg)
IND vs SA 5th T20 Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5वां टी20 मैच आज, जानिए कैसे फ्री में देख सकते हैं लाइव
IND vs SA 5th T20 Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज यानि 19 दिसंबर को सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से अजेय बढ़त हासिल की हुई है, लखनऊ में चौथा मैच रद्द होने के कारण अब यह शृंखला या तो ड्रॉ के रूप में खत्म होगी या भारत विजेता बनेगा. दक्षिण अफ्रीका हर हाल में चाहेगी कि सीरीज बराबरी पर खत्म की जाए, आइए जानते हैं आप ये मैच कब कहां और कैसे देख सकते हैं?
कब खेला जाएगा 5वां टी20 मैच?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 5वां टी20 मैच आज यानि 19 दिसंबर (शुक्रवार) को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा 5वां टी20 मैच?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5वां टी20 मैच खेला जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा मैच?
अबतक इस सीरीज के सभी मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे शुरू होते आए हैं. 5वां टी20 मैच भीइसी समय शुरू होगा, इससे ठीक आधे घंटे पहले टॉस की प्रक्रिया की जाएगी.
यह भी पढ़ें - Ishan Kishan: ईशान किशन ने रचा इतिहास, बतौर कप्तान ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी, संजू सैमसन को भी छोड़ा पीछे
टीवी पर कैसे देख सकते हैं लाइव?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 5वां टी20 मैच देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का रुख करना पड़ेगा. स्टार स्पोर्ट्स 1 पर आप इंग्लिश कॉमेंट्री सुन सकते हैं. वहीं स्टार स्पोर्ट्स हिन्दी पर भी मुकाबले का प्रसारण किया जाएगा.
मोबाईल पर देखने के लिए क्या करना होगा?
अगर आप फाइनल टी20 मैच का मजा मोबाईल या इंटरनेट के जरिए देखना चाहते हैं तो आपको जियो हॉट-स्टार एप को डाउनलोड करना होगा.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच के लिए दोनों टीमें -
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद.
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, ट्रिस्टन स्टब्स.
यह भी पढ़ें - IPL 2026: धोनी अपनी टीम के इन 5 युवा प्लेयर्स पर रखेंगे नजर, CSK ने करोड़ों किए हैं खर्च
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us