Ishan Kishan: ईशान किशन ने रचा इतिहास, बतौर कप्तान ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी, संजू सैमसन को भी छोड़ा पीछे

Ishan Kishan: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2026 के फाइनल मैच में शतक लगाकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया है.

Ishan Kishan: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2026 के फाइनल मैच में शतक लगाकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ishan Kishan

Ishan Kishan

Ishan Kishan: टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में शानदार शतक लगाया. उनकी कप्तानी में झारखंड की टीम ने फाइनल मैच में हरियाणा को 69 रनों से हराकर खिताब जीता. झारखंड की टीम पहली बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की चैंपियन बनी है. वहीं इस मैच में शतक लगाने के बाद ईशान किशन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

Advertisment

ईशान किशन ने संजू सैमसन को छोड़ा पीछे

ईशान किशन अब टी20 क्रिकेट में बतौर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया है. ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में हरियाणा के खिलाफ शतक लगाया. यह उनका टी20 क्रिकेट में बतौर विकेटीपर पांचवा शतक था. वहीं संजू सैमसन ने बतौर विकेटकीपर टी20 क्रिकेट में 4 शतक लगाए हैं. ईशान किशन ने इस मैच में 49 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 10 छक्के लगाए.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज

क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका) - 7 शतक

ईशान किशन (भारत) - 5 शतक

कामरान अकमल (पाकिस्तान) - 5 शतक

संजू सैमसन (भारत) - 4 शतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में शतक लगाने वाले बने पहले कप्तान

ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 10 मैचों में खेलते हुए 57.44 की औसत से कुल 517 रन बनाए हैं. ईशान ने लीग मैच में त्रिपुरा के खिलाफ 50 गेंदों पर 110 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में शतक लगाया है. इसी के साथ ईशान किशन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. वहीं सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं. इससे पहले सिर्फ अनमोलप्रीत सिंह ने फाइनल में शतक लगाया था. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2026 ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में बिकने वाला खिलाड़ी सीजन के बीच लौटेगा घर, इस टीम को लगेगा बड़ा झटका

ishan-kishan syed mushtaq ali trophy
Advertisment