/newsnation/media/media_files/2025/12/19/ind-vs-sl-u-19-asia-cup-2025-12-19-19-34-46.jpg)
IND vs SL U-19 Asia Cup
IND vs SL U-19 Asia Cup 2025: अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के हीरो रहे आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा, जिन्होंने नाबाद अर्धशतक जमाकर टीम को आसान जीत दिलाई.
मैच से पहले बारिश ने काफी परेशान किया. करीब 5 घंटे की देरी के बाद टॉस हो सका. एक समय ऐसा लग रहा था कि मुकाबला रद्द हो सकता है, लेकिन ग्राउंड स्टाफ की मेहनत रंग लाई और मैच 20-20 ओवर का कराया गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सकी.
शुरुआत नहीं रही अच्छी
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने सिर्फ 25 रन पर ही कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी के विकेट गंवा दिए. शुरुआती झटकों से लग रहा था कि मुकाबला रोमांचक होगा, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने मैच की तस्वीर ही बदल दी.
दोनों बल्लेबाजों ने मचाया गदर
आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की नाबाद साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने बेहद संयम और आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. आरोन जॉर्ज ने 49 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए, जबकि विहान मल्होत्रा ने 45 गेंदों में नाबाद 61 रन की शानदार पारी खेली. भारत ने 12 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
पाक ने बांग्लादेश को दी मात
वहीं दिन के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. बारिश से प्रभावित यह मुकाबला 27 ओवर का था. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन बनाए, जिसे पाकिस्तान ने 16.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.
दुबई में होगा फाइनल
अब अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 21 दिसंबर को दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, पहली बार किसी टीम ने बनाया इतना बड़ा स्कोर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us