/newsnation/media/media_files/2025/12/12/ind-u19-vs-uae-u19-inning-update-2025-12-12-14-04-09.jpg)
IND U19 VS UAE U19 inning update
IND U19 VS UAE U19: एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. दुबई में खेले जा रहे टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत का सामना यूएई से हो रहा है, जिसमें आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली युवा टीम ने ऐतिहासिक कारनामा किया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की पारी की बदौलत बोर्ड पर 433 रन लगा दिए हैं और इतिहास रचा. ये एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.
टीम इंडिया ने बनाया 433/6 रन का स्कोर
अंडर-19 एशिया कप का पहला मैच भारत और यूएई के बीच खेला जा रहा है. दुबई में खेले जा रहे इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय युवा टीम ने कमाल का खेल दिखाया. टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे सस्ते में आउट हो गए. उनके बाद हर खिलाड़ी ने टीम को 433 के स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया है.
जहां, वैभव सूर्यवंशी 171 रनों की धाकड़ पारी खेलकर आउट हुए. तो वहीं, आरोन जॉर्ज ने भी 73 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. उनके बाद विहान मल्होत्रा ने त्र9(55) रन बनाए. वेदांत त्रिवेदी 38(34), कनिष्क चौहान 28(12) रन पर आउट हुए. आखिर में अभिग्यान कुंदु 17 गेंद पर 32 और खिलान पटेल 5 रन पर नाबाद लौटे. इस तरह भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 433 रन बोर्ड पर लगाए.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) December 12, 2025
A fantastic 1⃣7⃣1⃣ by Vaibhav Sooryavanshi and crucial middle order contributions propel India U19 to a mammoth 4⃣3⃣3⃣ 👌👌
Over to our bowlers 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/bLxjt3WDXc#MensU19AsiaCup2025pic.twitter.com/9HtN6I2AtZ
टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास
यूएई के साथ खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप के अपने पहले ही मैच में भारतीय युवा टीम ने धमाल मचा दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया ने 400 रन बनाते ही इतिहास रच दिया. इससे पहले एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप के इतिहास में किसी भी टीम ने 400 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया था. आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम ने 433/6 रन बनाए और यूएई के सामने 434 रनों का लक्ष्य रखा है.
Is Vaibhav Sooryavanshi even real? 🥵
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 12, 2025
Blink… and he’s already at a hundred 🔥
Watch #INDvUAE at the #DPWorldMensU19AsiaCup2025 LIVE NOW, on Sony Sports Network TV channels & Sony LIV!#SonySportsNetwork#SonyLIVpic.twitter.com/NXrE661G5r
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: 14 छक्के, 8 चौके, स्ट्राइक रेट 180, वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप में खेली 171 रनों की तूफानी पारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us