/newsnation/media/media_files/2025/09/19/suryakumar-yadav-asia-cup-2025-2025-09-19-18-15-48.png)
Suryakumar Yadav - Asia Cup 2025 Photograph: (Source - Google)
Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 के सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अब 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ इस चरण का पहला मैच खेलने के साथ टीम इंडिया ट्रॉफी की ओर कदम बढ़ाएगी. लेकिन यह इतना आसान भी नहीं होने वाला है, एक गलत कदम और पूरी मेहनत पर पानी फिर सकता है. इसके लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव बड़ा दांव खेल सकते हैं और प्लेइंगएलेवन में अपने तुरुप के इक्के को मौका दे सकते हैं.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
आज यानि 19 सितंबर को टीम इंडिया ओमान के खिलाफ लीग चरण का आखिरी मैच खेलने के लिए उतरने वाली है. जीत की लय बरकरार रखने के लिए यह मैच अहम है लेकिन पाकिस्तान से दूसरी भिड़ंत की भी कमर कसनी होगी. इसके मद्देनजर कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ओमान के खिलाफ मैच में जसप्रीतबुमराह की जगह अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका दे सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह को वर्कलोडमैनेजमेंट के चलते आराम दिया जा सकता है.
सुपर-4 से पहले बदलाव क्यों जरूरी
भारत को अगले एक हफ्ते के भीतर सुपर-4 के 3 और फाइनल समेत 4 मुकाबले खेलने पड़ सकते हैं. ऐसे में सभी तेज गेंदबाजों का तरोताजा होना जरूरी है साथ ही इंजरी के डर को कम करने के लिए भी कार्यभार प्रबंधन किया जा सकता है. भारत के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर भी इस बात की वकालत कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि बुमराह की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम दिया जाना चाहिए.
अर्शदीप नहीं खलने देंगे बुमराह की कमी
जसप्रीतबुमराह (Jasprit Bumrah) ने एशिया कप 2025 के अबतक 2 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए हैं. फिर यूएई के खिलाफ 3 ओवर में 19 रन देकर 1 बल्लेबाज को आउट किया. उनकी कमी को अर्शदीप सिंह खलने नहीं देंगे, बाएं हाथ के गेंदबाज ने 63 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 99 विकेट हासिल किए हैं. यानि अब उनके पास विकेटों का सैंकड़ा लगाने का भी मौका है.
यह भी पढ़ें - श्रेया घोषाल ने गाया वुमेन्स वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग, इस अंदाज में भरा फैंस में जोश
यह भी पढ़ें - INDA vs AUSA: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट हुआ ड्रॉ, 4 बल्लेबाजों ने लगाए शतक
यह भी पढ़ें - हरभजन-गांगुली या कोई और... कौन बनने वाला है BCCI का नया अध्यक्ष, 28 सितंबर को होगा फैसला