/newsnation/media/media_files/2025/09/19/inda-vs-ausa-result-sam-konstas-josh-philippe-devdutt-padikkal-dhruv-jurel-made-century-2025-09-19-17-56-25.jpg)
INDA vs AUSA result Sam Konstas Josh Philippe devdutt padikkal dhruv jurel made century Photograph: (social media)
INDA vs AUSA: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया ए टीमों के बीच खेला गया पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. जहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 532/6 रन पर पारी घोषित की. वहीं, पहली पारी में भारतीय टीम 7 विकेट के नुकसान पर 531 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी.
ड्रॉ पर खत्म हुआ पहला अनऑफिशियल टेस्ट
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. मैच की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले के साथ हुई. जहां, पहले बैटिंग करने आई कंगारू टीम ने पहली पारी में 532/6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. वहीं, भारतीय टीम पहली पारी मं 531/7 रन पर थी और उसने भी पारी घोषित कर दी. मगर, फिर दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 56 रन ही बनाए थे कि तभी मैच चौथे दिन का खेल खत्म हुआ और मैच ड्रॉ हो गया.
4 बल्लेबाजों ने लगाए शतक
इस 4 दिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 2 बल्लेबाजोंने शतक लगाए, तो वहीं भारत की ओर से भी 2 बल्लेबाज शतक लगाने में कामयाब हुए. पहले सैम कोंटास ने 109(144) रन की पारी खेली. वहीं, जोश फिलिप 123(87) रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं, भारत की ओर से देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल के बल्ले से शतक आए. पडिक्कल 150(281) और जुरेल 140(197) रनों की शतकीय पारी खेली.
कितनी तारीख से शुरू होगा दूसरा मैच?
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट तो ड्रॉ हुआ. अब दूसरा मैच 23 सितंबर से सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा.
India A vs Australia A - Match Drawn #IndAvAUS#IndiaASeries Scorecard:https://t.co/eicur1ZSvG
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 19, 2025
ये भी पढ़ें: एशिया कप में छाया मातम, बेटे को एक ओवर में पड़े 5 छक्के, उधर दुनिथ वेल्लालागे के पिता की हार्ट अटैक से मौत
ये भी पढ़ें: SL vs AFG: अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सुपर-4 में पहुंचा श्रीलंका, कुसल मेंडिस ने खेली 74 रनों की तूफानी पारी