/newsnation/media/media_files/2025/10/29/suryakumar-yadav-2025-10-29-16-05-39.jpg)
Suryakumar Yadav Photograph: (Social Media)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेला गया पहला टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट पर 97 रन बना लिए थे, तभी बारिश की वजह से मैच फिर रुका और दोबारा शुरू नहीं हो सका, लेकिन इस दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 2 छक्के लगाते ही टी20 इंटरनेशनल में कीर्तिमान रच दिया. सूर्या रोहित शर्मा के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं.
सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल में बनाया कीर्तिमान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 24 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. सूर्या ने 2 छक्के लगाते ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 150 छक्के पूरे किए. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव अब टी20 इंटरनेशनल में 150 छक्के लगाने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले भारत के लिए सिर्फ रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 150 से ज्यादा छक्के लगाए हैं.
200 से ज्यादा T20I छक्के लगाने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं रोहित
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 इंटरनेशनल में कुल 205 छक्के लगाए हैं. खास बात यह है कि रोहित दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्के का आंकड़ा पार किया है. इसके बाद UAE के मोहम्मद वसीम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वसीम ने टी20I में कुल 187 छक्के लगाए हैं.
सबसे ज्यादा टी20I छक्के लगाने के मामले में टॉप-5 में शामिल हुए सूर्या
वहीं न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने 173 और इंग्लैंड के जॉस बटलर ने 172 छक्के जड़े हैं. अब उसके बाद सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. सूर्या अब 150 छक्के पूरा कर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप-5 में पहुंच गए हैं.
Fearless batting on display! 💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 29, 2025
We’re in for a @surya_14kumar special!
Match Update ➡️ Rain Delay. Revised start time awaited!#AUSvIND 👉 1st T20I | LIVE NOW 👉 https://t.co/nKdrjgZhGQpic.twitter.com/87NwgUurcT
यह भी पढ़ें: ICC वनडे रैकिंग में रोहित शर्मा ने रच दिया नया इतिहास, इस मुकाम पर पहुंचने वाले बने सबसे उम्रदराज भारतीय
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की मां ने छठी मईया से की श्रेयस अय्यर के लिए प्रार्थना, दिल जीतने वाला वीडियो आया सामने
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us