Suresh Raina Post: डब्ल्यूसीएल 2025 में साउथ अफ्रीका चैंपियन ने खिताबी जीत दर्ज की. फाइनल मैच में अफ्रीकी टीम का सामने पाकिस्तान चैंपियन से हुआ था, जिसमें 9 विकेट से जीत अपने नाम की, जिसमें एबी डिविलियर्स की शतकीय पारी अहम रही. साउथ अफ्रीका को इस जीत की बधाई देते हुए सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा, जो आते ही वायरल हो गया है, क्योंकि उसमें उन्होंने पाकिस्तान को कुचलने की बात कही है.
साउथ अफ्रीका चैंपियन ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. जहां, पाक ने पहले बैटिंग करते हुए 195/5 का स्कोर बोर्ड पर लगाया और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के सामने 196 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.
इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी अफ्रीकी टीम ने महज एक विकेट के नुकसान पर ही चेज किया और 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. फाइनल में एबी डिविलियर्स ने 120 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा, उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले.
सुरेश रैना ने क्या लिखा?
साउथ अफ्रीका चैंपियन को जीत की बधाई और एबी डिविलियर्स की शतकीय पारी की तारीफ करते हुए सुरेश रैना ने पोस्ट शेयर किया. इसमें रैना ने पाकिस्तान को कुचलने की बात कहकर मानो महफिल लूट ली. जी हां, पोस्ट में रैना ने मेंशन किया कि अगर हमने अपना नाम वापस ना लिया होता, तो पाकिस्तान को ऐसे ही कुचलते.
रैना ने लिखा- 'एबी डिविलियर्स ने फाइनल में क्या कमाल की पारी खेली, बिल्कुल धमाल ही मचा दिया. अगर हम खेलते, तो हम भी उन्हें ऐसे ही कुचल देते, लेकिन हमने अपने देश को सर्वोपरि रखा. ईजमाय ट्रिप और निशांतपिट्टी का पूरा सम्मान, जिन्होंने दृढ़ता से खड़े रहकर उनसे जुड़े किसी भी मैच का समर्थन नहीं किया. यही असली कैरेक्टर है.'
ये भी पढ़ें: 'भारत मेरा सेकेंड होम है', पाकिस्तान को हराने के बाद एबी डिविलियर्स ने दिया दिल जीतने वाला बयान
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या 374 रनों का टारगेट है काफी? ओवल के हाईएस्ट रन चेज को देखकर आप भी समझ जाएंगे