logo-image

BirthDay Special: 71 साल के हुए लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर, यहां देखें उनके जादूई आंकड़े

गावस्कर ने मार्च, 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. करियर के शुरुआती दौर में ही उन्होंने विंडीज के खिलाफ खेले गए 4 टेस्ट में 4 शतक लगाकर सनसनी मचा दी थी.

Updated on: 10 Jul 2020, 04:02 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर का आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे है. क्रिकेट जगत में सनी और लिटिल मास्टर के नाम से पहचान रखने वाले गावस्कर का जन्म आज ही के दिन यानि 10 जुलाई, 1949 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था. बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो उनका पूरा नाम जानते हैं. सनी का पूरा नाम सुनील मनोहर गावस्कर है. 70 के दशक में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले सुनील गावस्कर ने एक बल्लेबाज के तौर पर कई जादूई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें- Video: World Cup 2019 में मिली हार के एक साल पूरे, ICC ने वीडियो शेयर कर जख्मों पर छिड़का नमक

गावस्कर ने मार्च, 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. करियर के शुरुआती दौर में ही उन्होंने विंडीज के खिलाफ खेले गए 4 टेस्ट में 4 शतक लगाकर सनसनी मचा दी थी. गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई उस टेस्ट सीरीज में 154 की हैरतअंगेज औसत के साथ 774 रन बनाए थे. गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. सनी गावस्कर साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा भी था.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के 204 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की सधी शुरूआत पहले दिन 1 विकेट पर 57 रन

गावस्कर ने क्रिकेट के स्वर्णिम दौर में 34 टेस्ट शतक जड़े. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे एक दिग्गज कॉमेंटेटर के तौर पर काम करते हैं. इसके अलावा वे मौजूदा भारतीय क्रिकेट में दिखने वाली खामियों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं. पद्म भूषण, विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी हॉल ऑफ द फेम, सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जैसे उच्च सम्मान से सुशोभित गावस्कर के जन्मदिन के इस खास मौके पर आज हम आपको उनके क्रिकेट करियर के आंकड़े बताने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ENG vs WI: जेसन होल्डर के आगे इंग्लैंड ने टेके घुटने, 204 रनों पर सिमटी पहली पारी

टेस्ट करियर
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 6 मार्च, 1971 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट मैच के साथ अपने इंटरनेशनल करियर में डेब्यू किया था. गावस्कर ने अपने ऐतिहासिक टेस्ट करियर में 125 मैचों की 214 पारियों में 51.12 की जादूई औसत से 10,122 रन बनाए. गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 34 शतक जड़े. इसके अलावा उन्होंने 45 अर्धशतक भी लगाए. टेस्ट क्रिकेट में गावस्कर का सर्वाधिक स्कोर नॉटआउट 236 रन है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मार्च, 1987 को पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलोर में खेला था.

वनडे करियर
लिटिल मास्टर ने 13 जुलाई, 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने वनडे करियर में खेले गए 108 मैचों की 102 पारियों में 35.13 की औसत से 3092 रन बनाए थे. वनडे क्रिकेट में गावस्कर के नाम 1 शतक और 27 अर्धशतक हैं. यहां उनका अधिकतम स्कोर नॉटआउट 103 रन है. सुनील गावस्कर ने अपना आखिरी वनडे मैच 5 नवंबर, 1987 को इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेला था.