'बॉर्डर पर जवान कभी शिकायत करते हैं', वर्कलोड मैनेजमेंट पर फूटा सुनील गावस्कर गुस्सा, लगाई लताड़

भारतीय पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोच गौतम गंभीर को वर्ललोड मैनेजमेंट को लेकर लताड़ लगाई है. गावस्कर ने इसके लिए देश के जवानों का उदाहरण दिया.

भारतीय पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोच गौतम गंभीर को वर्ललोड मैनेजमेंट को लेकर लताड़ लगाई है. गावस्कर ने इसके लिए देश के जवानों का उदाहरण दिया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sunil Gavaskar slams gautam gambhir for Workload management says do-you-think-jawan-complain

Sunil Gavaskar slams gautam gambhir for Workload management says do-you-think-jawan-complain Photograph: (social media)

Sunil Gavaskar Statement On Mohammed Siraj: टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करने में सफल रही, जिसमें मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने सभी 5 मैच खेले और विकेटचटकाऊ गेंदबाजी कर भारत को इस मुकाम पर पहुंचाया. सिराज को लगातार खेलता देख सुनील गावस्कर ने एक बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि सिराज ने साबित कर दिया है कि वर्कलोड मैनेजमेंट वाली चीजें सिर्फ मैंटली होती हैं. इतना ही नहीं गावस्कर ने इस बात को समझाने के लिए देश के जवानों का भी उदाहरण दिया है.

Advertisment

सुनील गावस्कर ने सिराज का दिया हवाला

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने वाकई इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने लगातार 5 मैच खेले यानि 25 दिन वह एक्शन में रहे. सिराज के खेल को देखकर सुनील गावस्कर ने टीम मैनेजमेंट को लताड़ लगाई है, जो वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला देकर खिलाड़ियों को आराम देती है.

गावस्कर ने कहा, 'सिराज ने दिखा दिया कि वर्कलोड जैसी बातें सिर्फ मानसिक स्तर की होती हैं. बात ऐसी है कि अगर आप देश के लिए खेल रहे हैं, तो दर्द या थकान जैसी चीजें मायने ही नहीं रखतीं. वो लगातार 5 टेस्ट खेले, 6-7 ओवर के स्पेल फेंके, क्योंकि कप्तान को जरूरत थी और देश को उनसे उम्मीद थी. यही असली समर्पण है.'

गावस्कर ने दिया जवानों का उदाहरण

सुनील गावस्कर ने वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर देश के जवानों का भी उदाहरण दिया. उनका कहना है कि सैनिक बॉर्डर पर ठंड या दर्द की शिकायत नहीं करते हैं और डटे रहते हैं.

लिटिल मास्टर ने आगे कहा, 'क्या आपने कभी बॉर्डर पर जवान को ठंड या दर्द की शिकायत करते सुना है? वो अपनी जान देने के लिए खड़े रहते हैं. वैसे ही जब आप भारत के लिए खेल रहे हैं, तो चोटें और थकावट छोटी बात है. ये गर्व की बात है कि आप 140 करोड़ लोगों में से देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.'

बुमराह को मिला आराम

इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले ही गौतम गंभीर और अजीत अगरकर (मुख्य चयनकर्ता) ने क्लीयर कर दिया कि जसप्रीत बुमराह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ 3 ही मैच खेलेंगे और ऐसा ही हुआ. बुमराह ने 3 मैच खेले और 2 मैच नहीं खेले. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें, तो बुमराह फिटनेस संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके चलते ही वह 5वें टेस्ट से पहले ही भारत लौट आए.

ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज को BCCI से कितनी सैलरी मिलती है? इतनी कुल नेट वर्थ

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज ड्रॉ कराने के लिए मोहम्मद सिराज को BCCI से मिलेगा स्पेशल 'बोनस', रकम होगी इतनी

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england sunil gavaskar Mohammed Siraj मोहम्मद सिराज भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment