/newsnation/media/media_files/2025/10/20/rohit-sharma-virat-kohli-sunil-gavaskar-2025-10-20-10-22-52.jpg)
"अब दोनों चौंकाने वाले हैं", सुनील गावस्कर ने रोहित-विराट को लेकर दिया बड़ा बयान, दूसरे वनडे से पहले की भविष्यवाणी Photograph: (Source - Google/Internet)
Sunil Gavaskar on Rohit Sharma and Virat Kohli: बीते रविवार यानि 19 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. 7 महीने के इंतजार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली एकदिवसीय मैच में नजर आए. लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, रोहित ने सिर्फ 8 रन बनाए तो विराट बिना खाता खोले ही आउट हो गए. पर्थ में दोनों ही बल्लेबाज लय में नजर नहीं आए, ऐसे में उनकी कड़ी आलोचना की गई. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने दोनों दिग्गजों को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
रोहित-विराट के बचाव में उतरे गावस्कर
सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के पक्ष में बयान दिया है. पूर्व सलामी बल्लेबाज का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में उछाल भरी पिचों पर खेलना आसान नहीं होता है. साथ ही उन्होंने 7 महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, ऐसे में गावस्कर ने कहा कि अगर अगली दो पारियों में रोहित-विराट बड़ा स्कोर बना दें तो यह चौंकने वाली बात नहीं होगी. उन्होंने कहा,
"भारत अभी भी एक मजबूत टीम है, अगली 2 पारियों में रोहित शर्मा और विराट कोहली बड़ी पारी खेलने का दम रखते हैं, अगर ऐसा होता है तो इसमें चौंकने वाली कोई बात नहीं होगी. जब वे रन बनाएंगे तो टीम इंडिया का स्कोर 300 तक पहुंचना तय है".
गावस्कर ने बताया तैयारी का तरीका
पर्थ में हुए पहले वनडे में साफ तौर से नजर आया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को पर्याप्त अभ्यास का मौका नहीं मिला है. बता दें कि 19 अक्टूबर को हुए मैच के लिए भारतीय टीम 15 अक्टूबर को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी. सुनील गावस्कर ने अपने बयान में कहा कि रोहित-विराट को ज्यादा थ्रो डाउन देने की जरूरत है. उन्होंने कहा,
"रोहित और विराट जैसे-जैसे ज्यादा खेलेंगे और नेट्स में अधिक समय बिताएंगे उतनी ही जल्दी लय में आएंगे. उन्हें थ्रो डाउन लेने चाहिए, भले ही 22 की जगह 20 गज से लें. अगर ऐसा करेंगे तो लय जल्दी हासिल कर लेंगे."
रोहित-विराट के ऑस्ट्रेलिया में आंकड़े
इसके साथ ही आपको बता दें कि टीम इंडिया के दोनों दिग्गजों के ऑस्ट्रेलिया में आंकड़े लाजवाब है. विराट कोहली ने 30 मैचों में 49 की औसत से 1327 रन बनाए हैं. पर्थ वनडे से पहले उनकी औसत 50 से ऊपर थी. वहीं रोहित शर्मा ने 31 पारियों में 51 की औसत के साथ 1336 रन बनाए हैं. अब टीम और फैंस को उम्मीद है कि शेष 2 मैचों में दोनों दिग्गजों से ऐसा ही प्रदर्शन देखने को मिले.
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: सिराज है या सुपरमैन, छलांग लगाकर SIX जा रही गेंद को रोका, ऑस्ट्रेलिया से छीने 5 रन
यह भी पढ़ें - Women World Cup 2025: हार की हैट्रिक से मुश्किल में आई टीम इंडिया, इन 3 टीमों का सेमीफाइनल जाना पक्का
यह भी पढ़ें - "हम मैच में पिछड़ते गए", ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ODI में क्यों हार गई टीम इंडिया? शुभमन गिल ने बताई वजह