/newsnation/media/media_files/2025/08/20/sunil-gavaskar-2025-08-20-12-50-52.jpg)
Asia Cup: एशिया कप के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी भारत की प्लेइंग 11, इन चार धुरंधरों को किया बाहर Photograph: (X)
Asia Cup: यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की सर्वश्रेष्ठ इलेवन कैसी होगी, ये सवाल तमाम प्रशंसकों के मन में होगा. वहीं तमाम क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी प्लेइंग इलेवन जारी कर रहे हैं.
उसी कड़ी में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज व कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने अपनी बेस्ट इलेवन चुनी. जिसमें उन्होंने शुभमन गिल को जगह दी. वहीं गावस्कर ने चार धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया. जिसमें से एक नाम जितेश शर्मा का है.
जितेश शर्मा को नहीं किया शामिल
सुनील गावस्कर ने बीते दिन एक मीडिया चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी. उन्होंने बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा व सूर्यकुमार यादव को शामिल किया. विकेटकीपर की भूमिका में गावस्कर के 11 में संजू सैमसन मौजूद हैं. वहीं जितेश शर्मा, जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया, उन्हें स्थान नहीं मिला.
ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को जगह दी. तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह व अर्शदीप सिंह नजर आ रहे हैं. वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव व वरुण चक्रवर्ती को सुनील गावस्कर ने रखा. उनकी टीम में सात नंबर तक बल्लेबाजी है. गावस्कर ने गेंदबाजी को अधिक मजबूती प्रदान की है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: 'उन्हें खेलना ही होगा', पाकिस्तान के साथ एशिया कप में खेलने पर ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर?
इन धुरंधरों को भी नहीं मिली जगह
जितेश शर्मा के अलावा जिन खिलाड़ियों को सुनील गावस्कर ने अपनी एशिया कप की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है, उनमें तेज गेंदबाज हर्षित राणा, विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह, ऑलराउंडर शिवम दुबे हैं.
बता दें कि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी. पहले मैच में उनके सामने यूएई खड़ी होगी. वहीं सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम का दूसरा मैच पाकिस्तान के विरुद्ध होगा. ये कट्टर प्रतिद्वंदी टीमें 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी.
सुनील गावस्कर की बेस्ट 11 इस प्रकार है
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह व वरुण चक्रवर्ती.