/newsnation/media/media_files/2025/09/13/strange-incident-during-ban-vs-sl-match-in-asia-cup-2025-video-viral-2025-09-13-21-03-22.jpg)
strange incident during ban vs sl match in asia cup 2025 video viral Photograph: (social media)
BAN vs SL: एशिया कप का 5वां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. जहां, टॉस जीतकर श्रीलंका ने गेंदबाजी चुनी और कप्तान के फैसले को टीम सही साबित करती दिख रही है. बांग्लादेश की टीम 53 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी है. लेकिन, इस मैच के दौरान बीच मैदान एक ऐसी घटना घटी, जिसे देखकर आप भी यही कहते कि वाकई बल्लेबाज किस्मत का बहुत धनी है.
कैसे मिला जीवनदान?
क्रिकेट के मैदान पर कुछ भी संभव है. अब श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच को ही ले लीजिए, जब गेंदबाज ने गेंद डाली और गेंद विकेटों से टकराई भी लेकिन बल्लेबाज आउट नहीं हुआ. दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि वानिंदु हसरंगा ने बांग्लादेशी बल्लेबाज जैकर अली को गेंद फेंकी.गेंद स्टंप्स पर लगी, लाइट्स जल गईं, लेकिन बेल नहीं गिरी. अरे हाँ, गेंद ऑफ स्टंप के बाहरी हिस्से से टकराई. बेल थोड़ी देर के लिए पिच से उछली, फिर वापस अंदर चली गई.
श्रीलंका को अपनी आँखों पर यकीन नहीं हो रहा था. तभी एक फील्डर ने बेल हटाने की कोशिश की और देखा कि लाइट्स फिर से जलती हैं या नहीं. जैकर ने डिफेंस के लिए आगे की ओर एक लंबा कदम बढ़ाया था, लेकिन गुगली को नहीं पकड़ पाए. मगर, उनकी किस्मत ने उन्हें बचा लिया. इस घटना के वक्त जैकर 5 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
SUPER LUCK FOR MIGHTY TIGER JAKER ALI
— Rp CricDrive (@Rpcricdrive) September 13, 2025
The ball hit the stumps but the bails did not fall
Allah With Tigers
Lankains me khauf ka mahaul hai#AsiaCup#BANvSL#slvsban#AsiaCup2025pic.twitter.com/z0m2lndW16
बांग्लादेश की निराशाजनक शुरुआत
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में लंकाई टीम भारी पड़ रही है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के फैसले को श्रीलंका सही साबित करती हुई आगे बढ़ रही है. बांग्लादेश की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती जा रही है और उनका स्कोर 53/5 का हो चुका है. यहां तारीफ करनी होगी श्रीलंका के गेंदबाजों की, जिन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को सेट होने का कोई मौका नहीं दिया और मैच में दबदबा बनाकर रखा है.
ये भी पढ़ें:संडे बनेगा सुपरसंडे, भारत की एक नहीं एक्शन में दिखेंगी 2 टीमें, एक का पाकिस्तान, तो दूसरी का ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना
ये भी पढ़ें: 'मैं बहुत आभारी हूं', SA20 लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने पर डेवाल्ड ब्रेविस ने पहली बार दिया बयान