LIVE मैच में हुआ अजूबा, बल्लेबाज निकला किस्मत का धनी, मुंह ताकता रह गया गेंदबाज

BAN vs SL: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान एक अनोखी घटना हुई, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. आइए इस आर्टिकल में उस बारे में बताते हैं.

BAN vs SL: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान एक अनोखी घटना हुई, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. आइए इस आर्टिकल में उस बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
strange incident during ban vs sl match in asia cup 2025 video viral

strange incident during ban vs sl match in asia cup 2025 video viral Photograph: (social media)

BAN vs SL: एशिया कप का 5वां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. जहां, टॉस जीतकर श्रीलंका ने गेंदबाजी चुनी और कप्तान के फैसले को टीम सही साबित करती दिख रही है. बांग्लादेश की टीम 53 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी है. लेकिन, इस मैच के दौरान बीच मैदान एक ऐसी घटना घटी, जिसे देखकर आप भी यही कहते कि वाकई बल्लेबाज किस्मत का बहुत धनी है.

कैसे मिला जीवनदान?

Advertisment

क्रिकेट के मैदान पर कुछ भी संभव है. अब श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच को ही ले लीजिए, जब गेंदबाज ने गेंद डाली और गेंद विकेटों से टकराई भी लेकिन बल्लेबाज आउट नहीं हुआ. दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि वानिंदु हसरंगा ने बांग्लादेशी बल्लेबाज जैकर अली को गेंद फेंकी.गेंद स्टंप्स पर लगी, लाइट्स जल गईं, लेकिन बेल नहीं गिरी. अरे हाँ, गेंद ऑफ स्टंप के बाहरी हिस्से से टकराई. बेल थोड़ी देर के लिए पिच से उछली, फिर वापस अंदर चली गई.

श्रीलंका को अपनी आँखों पर यकीन नहीं हो रहा था. तभी एक फील्डर ने बेल हटाने की कोशिश की और देखा कि लाइट्स फिर से जलती हैं या नहीं. जैकर ने डिफेंस के लिए आगे की ओर एक लंबा कदम बढ़ाया था, लेकिन गुगली को नहीं पकड़ पाए. मगर, उनकी किस्मत ने उन्हें बचा लिया. इस घटना के वक्त जैकर 5 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.

बांग्लादेश की निराशाजनक शुरुआत

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में लंकाई टीम भारी पड़ रही है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के फैसले को श्रीलंका सही साबित करती हुई आगे बढ़ रही है. बांग्लादेश की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती जा रही है और उनका स्कोर 53/5 का हो चुका है. यहां तारीफ करनी होगी श्रीलंका के गेंदबाजों की, जिन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को सेट होने का कोई मौका नहीं दिया और मैच में दबदबा बनाकर रखा है.

ये भी पढ़ें:संडे बनेगा सुपरसंडे, भारत की एक नहीं एक्शन में दिखेंगी 2 टीमें, एक का पाकिस्तान, तो दूसरी का ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना

ये भी पढ़ें: 'मैं बहुत आभारी हूं', SA20 लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने पर डेवाल्ड ब्रेविस ने पहली बार दिया बयान

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका cricket news in hindi sports news in hindi ban vs sl
Advertisment