/newsnation/media/media_files/2025/09/13/ind-vs-pak-match-will-play-on-sunday-and-also-indian-women-team-will-play-against-australia-2-2025-09-13-18-56-26.jpg)
ind vs pak match will play on sunday and also indian women team will play against australia 2 Photograph: (social media)
ASIA CUP: संडे सुपरसंडे बनने वाला है, क्योंकि भारत की 2 टीमें 2 बड़े मुकाबले खेलने मैदान पर उतरने वाली हैं. एक तरफ भारतीय पुरुष टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है. वहीं, भारत की महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. आइए आपको बताते हैं कि आप ये दोनों मुकाबले कहां देख सकते हैं.
भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर टिकी हैं नजरें
एशिया कप 2025 में भारत ने यूएई को हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत कर दी है. अब टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा, जहां दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिलने वाला है.
भारत बनाम पाकिस्तान मैच रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले दोनों कप्तान 7.30 बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे. अगर भारतीय फैंस इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्कपर लाइव देख सकते हैं. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.
The RIVALRY of all rivalries 🇮🇳🇵🇰
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 13, 2025
The GREATEST CLASH in cricket 🔥
𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 𝐯𝐬 𝐏𝐀𝐊𝐈𝐒𝐓𝐀𝐍 - tomorrow, 7 PM onwards, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork#DPWorldAsiaCup2025#INDvPAKpic.twitter.com/BGqNeg33It
वुमेन्स टीम का मैच कहां देख सकते हैं?
ये सीरीज 30 सितंबर से शुरू हो रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी अहम होने वाली है, जिसका आयोजन भारत में होगा. 3 मैचों वाली इस सीरीज का पहला मुकाबला 14 सितंबर को मुल्लांपुर स्टेडियम में होना है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच पहला वनडे मैच रविवार, 14 सितंबर को खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानि 1 बजे होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच इस मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो क्रिकेट फैंस जियोस्टार के एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: हैरी ब्रूक ने 145km की रफ्तार वाले बॉलर के साथ ऐसे किया खिलवाड़, लगाया अतरंकी छक्का, वीडियो वायरल