IND vs PAK: पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में क्या 3 स्पिनर्स खेलेंगे? प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया खुलासा

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से एक शाम पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए सलामी बल्लेबाज सैम आयुब ने अपनी टीम कॉम्बिनेशन सहित कई अहम सवालों के जवाब दिए.

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से एक शाम पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए सलामी बल्लेबाज सैम आयुब ने अपनी टीम कॉम्बिनेशन सहित कई अहम सवालों के जवाब दिए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs PAK saim ayub in press conference

IND vs PAK saim ayub in press conference Photograph: (social media)

IND vs PAK: रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाने वाला है. ये महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. अब भारत-पाक मैच से एक शाम पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे पाकिस्तान के ओपनर सैम अयूब ने टीम कॉम्बिनेशन सहित कई सवालों के जवाब दिए.

सैम अयूब ने क्या-क्या कहा?

Advertisment

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले हाईवोल्टेज होते हैं और सभी का ध्यान उन मैचों पर टिका होता है. ऐसे में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच भी काफी उत्साह देखने को मिलता है. अब IND vs PAK मैच से एक शाम पहले पाकिस्तान के ओपनर सैम अयूब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए. जहां, उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की.

सैम अयूब ने कहा, 'जैसा कि मैंने कहा एक टीम के रूप में हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं. यह एक लंबी प्रक्रिया है जहां हम एक-दूसरे का सपोर्ट करते रहते हैं ताकि खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस बना रहे और बदले में हर कोई अलग-अलग समय पर मैच जीतने में योगदान दे सके.'

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अयूब ने कहा, 'हमारे हाथ में बस अपना बेस्ट देना है. जहां तक रिजल्‍ट की बात है, कोई भी प्रिडिक्शन नहीं कर सकता कि उस दिन कौन अच्छा प्रदर्शन करेगा. टीम कॉम्बिनेशन के बारे में आप देख सकते हैं कि हम कंडीशन का आकलन करने की कोशिश करते हैं. मैच के दिन सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि पिच कैसी दिखती है.'

प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन पर बोले अयूब

भारत के साथ खेले जाने वाले मैच के प्लेइंग कॉम्बिनेशन के बारे में भी अयूब ने बात की. उन्होंने बताया कि पिच को देखकर ही प्लेइंग-11 का फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'अगर पिच सूखी दिखती है तो हमें लगता है कि स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे, इसलिए हम तीन स्पिनरों के साथ उतरते हैं. अगर हमें लगता है कि एक तेज गेंदबाज जरूरी है, तो कोच उसी के अनुसार फैसला लेते हैं.'

ये भी पढ़ें: ये हैं टॉप-5 हाईएस्ट T20I स्कोर बनाने वाली टीमें, नंबर-3 पर इंग्लैंड, जानिए टॉप पर कौन है?

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड? IND v PAK मैच से पहले जान लीजिए

भारत-पाकिस्तान एशिया कप India vs Pakistan Saim Ayub IND vs PAK cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment