/newsnation/media/media_files/2025/09/13/top-5-highest-t20i-innings-score-england-come-on-number-3-and-team-india-is-also-in-the-list-2025-09-13-16-21-46.jpg)
top 5 highest t20i Innings score england come on number 3 and team india is also in the list Photograph: (social media)
Highest T20I Innings Score: टी-20 क्रिकेट के आने से मानो क्रिकेट की रफ्तार तेज हो गई है. इस फॉर्मेट में आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड टूटता ही रहता है. शुक्रवार को इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए मैच में 304 रन बोर्ड पर लगा दिए और टी-20आई क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली तीसरी टीम बन गई. तो आइए इस आर्टिकल में आपको टॉप-5 टीमों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने फटाफट फॉर्मेट में सबसे बड़े स्कोर बनाए हैं.
जिम्बाब्वे के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के नाम टी-20आई क्रिकेट में पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. जिम्बाब्वे ने 2024 में गैंबिया के खिलाफ खेले गए मैच में 344/4 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया था.
नेपाल दूसरे नंबर पर है काबिज
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नेपाल क्रिकेट टीम आती है. नेपाल ने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ खेलते हुए 314/3 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया था. ये मैच हैंगहोऊ के मैदान पर खेला गया था.
तीसरे नंबर पर पहुंच गई है इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 304/2 रन की जो पारी खेली, उसकी बदौलत ये टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर के मैदान पर ये कारनामा किया. ये मैच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच था.
टीम इंडिया चौथे नंबर पर
इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम का नाम चौथे नंबर पर है. भारत ने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में 6 विकेट के नुकसान पर 297 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया था. उस मैच में संजू सैमसन ने तूफानी शतक लगाया था और भारत की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे थे.
5वें नंबर पर फिर है जिम्बाब्वे
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली जिम्बाब्वे की टीम का नाम इस लिस्ट में दूसरी बार आता है, क्योंकि वह 5वें पायदान पर भी काबिज है. जिम्बाब्वे ने Seychelles के खिलाफ नैरोबी के मैदान पर खेले गए मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 286 रनों की पारी खेलकर बनाया था.
ये भी पढ़ें:इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बढ़ाई भारत की चिंता, पहले ही मैच में छक्के-चौकों की बारिश कर बनाए इतने रन
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के टी-20 आंकड़े कैसे हैं? भारत-पाकिस्तान मैच से पहले जान लीजिए