बल्लेबाज ने लगाया ऐसा गगनचुंबी छक्का, मैदान के बाहर चली गई बॉल, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ हंड्रेड लीग में वेल्श फायर के बल्लेबाज ने एक ऐसा गगनचुंबी छक्का लगाया, बॉल सीधी मैदान के बाहर चली गई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ हंड्रेड लीग में वेल्श फायर के बल्लेबाज ने एक ऐसा गगनचुंबी छक्का लगाया, बॉल सीधी मैदान के बाहर चली गई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Stevie Eskinazi smashes a six ball went out of the ground video goes viral

बल्लेबाज ने लगाया ऐसा गगनचुंबी छक्का, मैदान के बाहर चली गई बॉल, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल Photograph: (X)

वेल्श फायर और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेला गया हंड्रेड लीग का मुकाबला जबरदस्त रहा. दोनों टीमों की ओर से धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली. वेल्श फायर को इस मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Advertisment

हालांकि उनकी ओर से ओपनर स्टीफन एस्किनाजी ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोका. इस दौरान उनके बल्ले से निकले एक शॉट पर गेंद बाउंड्री के साथ-साथ स्टेडियम के बाहर चली गई.

स्टीफन एस्किनाजी ने जड़ा गगनचुंबी छक्का

स्टीफन एस्किनाजी ने ट्रेंट रॉकेट्स के विरुद्ध एक बेहद आकर्षक पारी खेली. दाएं हाथ के बैटर ने 53 रनों की लाजवाब पारी खेली. उनकी ये पारी 42 गेंदों पर आई. जिसमें 5 चौके व 2 छक्के शामिल रहे. इस दौरान एस्किनाजी का स्ट्राइक रेट 126.19 का रहा. उन्होंने छक्के के साथ अपनी फिफ्टी पूरी की.

इस इनिंग्स के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 8वीं गेंद पर डेविड विली को मिडविकेट के ऊपर से एक दर्शनीय सिक्स जड़ा. शॉट में इतनी ताकत थी कि बॉल सीधी ग्राउंड के बाहर चली गई. विली के बॉल फेंकने से पहले ही बैटर ने लेग स्टंप छोड़ दिया. जिससे उन्हें रूम मिला. और उन्होंने एक जबरदस्त शॉट लगा दिया. हालांकि इस पारी के बावजूद उनकी टीम यह मुकाबला हार गई.

ये भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज, सौ या दो सौ नहीं बल्कि इतने रनों से बना था विनर

वेल्श फायर को मिली करारी शिकस्त

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेल्श फायर ने 100 गेंदों पर 6 विकेट खोकर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया. स्टीफन एस्किनाजी के साथ-साथ कप्तान टॉम एबेल के बल्ले से 48 रनों की पारी निकली.

ट्रेंट रॉकेट्स की ओर से सैम कुक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल किए. 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स ने एक गेंद पहले 7 विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया. जो रूट ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 64 रनों का योगदान दिया.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: केरल क्रिकेट लीग में सांसें रोक देने वाला मैच, आखिरी बॉल पर चाहिए थे 6 रन, फिर जो हुआ, उसका वीडियो वायरल

The Hundred Tournament The Hundred The Hundred League Men's Hundred Men's Hundred 2025
Advertisment