/newsnation/media/media_files/2025/08/25/joe-root-2025-08-25-14-01-47.jpg)
केवल टेस्ट ही नहीं बल्कि टी20 के भी धुरंधर हैं जो रूट, महज इतनी गेंदों पर जड़ दी ताबड़तोड़ फिफ्टी Photograph: (X)
मेंस हंड्रेड लीग के तहत बीते दिन वेल्श फायर और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में ट्रेंट विजयी रही. डेविड विली की अगुवाई वाली टीम ने 3 विकेटों से वेल्श को पराजित कर दिया. मैच रोमांच से भरपूर रहा था. महज एक गेंद पहले ट्रेंट रॉकेट्स ने जीत हासिल की.
उनकी ओर से जो रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. इंग्लैंड के दिग्गज बैटर ने आतिशी अंदाज में फिफ्टी ठोक दिया. उनकी पारी की बदौलत रॉकेट्स वेल्श फायर को हराने में कामयाब हो गई.
जो रूट ने ठोकी तूफानी फिफ्टी
जो रूट ने मेंस हंड्रेड में वेल्श फायर के खिलाफ शानदार बैटिंग की. पारी की शुरुआत करने आए 34 वर्षीय बल्लेबाज ने 41 बॉल का सामना करके 64 रन जड़े. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके व 3 छक्के लगाए. इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 156.09 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की. रूट ने महज 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
अपनी पारी के दौरान जो रूट नाबाद रहे. उन्होंने ट्रेंट रॉकेट्स को जीत दिलाकर ही दम लिया. आखिरी पांच गेंदों पर जीत के लिए उन्हें 14 रनों की दरकार थी. जो रूट ने पहली दो गेंदों पर छक्का व चौका जड़ दिया.वहीं चौथी बॉल पर सैम हेन ने गेंद को चौके के लिए भेज जीत सुनिश्चित की.
ये भी पढ़ें: केरल क्रिकेट लीग में सांसें रोक देने वाला मैच, आखिरी बॉल पर चाहिए थे 6 रन, फिर जो हुआ, उसका वीडियो वायरल
ट्रेंट रॉकेट्स को मिली रोमांचक जीत
ट्रेंट रॉकेट्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेल्श फायर ने 6 विकेटों के नुकसान पर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर स्टेफन एस्किनाजी ने 53 व कप्तान टॉम एबेल ने 48 रनों की पारियां खेलीं. सैम कुक ने 2 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉकेट्स ने 99वीं गेंद पर मैच अपनी झोली में डाल लिया. जो रूट के अलावा टॉम बैन्टन ने भी 32 रनों का योगदान दिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Right down to the wire 👀
— The Hundred (@thehundred) August 24, 2025
Trent Rockets seal their place in the top 3️⃣#TheHundred | #RoadToTheEliminatorpic.twitter.com/kkAt8bUnNf
ये भी पढ़ें: BCCI: बीसीसीआई ने ड्रीम 11 के साथ 358 करोड़ का करार बीच में ही किया खत्म, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला