ऑस्ट्रेलिया के 36 साल का खिलाड़ी इस सीरीज में बन सकता है कप्तान, टीम सेलेक्टर ने दिया बड़ा अपडेट

Ashes Series 2025: अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस वक्त चोटिल हैं. ऐसे में इस सीरीज में स्टीव स्मिथ कप्तानी कर सकते हैं.

Ashes Series 2025: अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस वक्त चोटिल हैं. ऐसे में इस सीरीज में स्टीव स्मिथ कप्तानी कर सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Steve Smith

Steve Smith Photograph: (Social Media)

Ashes Series 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज की 21 नवंबर से शुरुआत होगी. ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस इस वक्त चोटिल हैं, जिसकी वजह से वो भारत के खिलाफ भी वनडे सीरीज नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में कमिंस का एशेज सीरीज का पहला मैच खेलेंगे या नहीं यह एक बड़ा सवाल है. अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि कमिंस समय पर फिट नहीं हुए तो उनकी जगह 36 वर्षीय स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज में कप्तानी करेंगे. 

Advertisment

स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज में कर सकते हैं कप्तानी

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक जॉर्ज बेली ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के हवाले से कहा कि अगर पैट कमिंस फिट नहीं होते हैं तो स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे. यह रणनीति पहले भी हमारे लिए कारगार साबित हुई है. उन्होंने आगे कहा कि चाहें वो खेले या नहीं, कमिंस टीम के साथ बने रहने के लिए उत्सुक हैं. अगर वो नहीं खेलते हैं तो रिहैब कर रहे होंगे. कमिंस टीम के साथ हैं, ताकि सूचना का प्रवाह और कप्तान तथा उपकप्तान के रूप में एकसाथ काम करना एक जैसा बना रहे.

स्टीव स्मिथ ने शुरू की प्रैक्टिस

स्टीव स्मिथ न्यूयॉर्क से वापल लौट आए हैं. उन्होंने आने के अगले ही दिन प्रैक्टिस शुरू कर दी. स्मिथ क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के हेड कॉर्टर में बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं. बता दें कि शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में के अगले 2 मैचों में खेलते दिखाई देंगे. जार्ज बेली ने कहा कि स्मिथ लौटते के बाद अगले ही दिन क्रिकेट NSW के हेडक्वार्टर में बैटिंग कर रहे थे. वह अपना काम अच्छे से करेंगे. हमने हर किसी की तैयारी को उनके अनुकूल और उससे जुड़ी कुछ जिम्मेदारियों के अनुसार ढालने की कोशिश की है.

कैमरून ग्रीन भी हैं चोटिल

पैट कमिंस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी चोटिल हैं. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टेंशन और बढ़ गई है. ग्रीन शेफील्ड शील्ड के पहले मैच में बॉलिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई है, जिसकी वजह से ग्रीन भारत के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं. बेली ने कहा कि हल्की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ग्रीन 4 से 6 हफ्तों तक बाहर रह सकते हैं. लेकिन वो एशेज सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान में की गई एयरस्ट्राइक पर आया इरफान पठान का रिएक्शन, जानें क्या कहा

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं रोहित शर्मा, ऐसा करते ही बन जाएंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज

sports news in hindi cricket news in hindi steve-smith Pat Cummins Ashes series
Advertisment