पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान में की गई एयरस्ट्राइक पर आया इरफान पठान का रिएक्शन, जानें क्या कहा

पाकिस्तान ने 17 अक्टूबर की रात अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक की, जिसमें नागरिकों समेत 3 क्रिकेटर्स की भी मौत हो गई है. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है.

पाकिस्तान ने 17 अक्टूबर की रात अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक की, जिसमें नागरिकों समेत 3 क्रिकेटर्स की भी मौत हो गई है. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Irfan Pathan on Afghanistan Airstrike

Irfan Pathan on Afghanistan Airstrike Photograph: (Social Media)

Irfan Pathan Reaction on Airstrike In Afghanistan: पाकिस्तान ने बुधवार, 17 अक्टूबर को अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एयरस्ट्राइक की है, जिसमें अफगानिस्तान के नागरिकों समेत 3 क्रिकेटरों की जान भी चली गई. ये हमला 17 अक्टूबर की देर रात हुआ. अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने अफगानिस्तान पर हुए इस हमले की निंदा की है. इरफान ने इस हमले में मरे लोगों को श्रद्धांजलि दी है.

Advertisment

अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक पर इरफान पठान का रिएक्शन

पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान पर किए गए इस एयरस्ट्राइक में कुल 8 लोगों की जान गई है. वहीं 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस स्ट्राइक में अफगानिस्तान के 3 स्थानीय क्रिकेटर्स की जान चली गई है. इसे लेकर इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'मेरी प्रार्थना अफगानिस्तान के निर्दोष लोगों के साथ हैं. आप लोग सुरक्षित रहें'. 

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से अफगानिस्तान ने किया मना

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इस हमले की निंदा की है और खिलाड़ियों की मौत पर दुख जताया है. इतना ही नहीं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के साथ टी20 ट्राई सीरीज खेलने से भी मना कर दिया है. अगले महीने नवंबर में रावलपिंडी और लाहौर में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच ट्राई सीरीज खेली जानी थी, लेकिन अफगानिस्तान ने खेलने से मना कर दिया है. वहीं अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने बोर्ड के इस फैसले का समर्थन किया है. 

इसके साथ ही राशिद खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' के अकाउंट से पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर कलंदर्स का नाम भी हटा दिया है. अब ऐसा माना जा रहा है कि राशिद PSL खेलने से मना कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं रोहित शर्मा, ऐसा करते ही बन जाएंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में ये 3 खिलाड़ी जीत सकते हैं 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड

irfan pathan Afghanistan cricketers Pakistan Airstrike in Afghanistan cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment