/newsnation/media/media_files/2025/12/25/steve-smith-2025-12-25-15-52-30.jpg)
Steve Smith
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआती 3 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है. अब कंगारू टीम की नजर बचे दोनों टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में क्लीन करना पर होगी. इन दोनों मैचों में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे, क्योंकि पैट कमिंस इसका हिस्सा नहीं होंगे. वहीं स्टीव स्मिथ के पास बड़ा कारनामा करने का मौका है.
स्टीव स्मिथ के पास कीर्तिमान बनाने का मौका
स्टीव स्मिथ इंग्लैंड खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में सिर्फ 29 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ देंगे और इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 39 टेस्ट मैचों की 70 पारियों में खेलते हुए कुल 3520 रन बनाए हैं. उन्होंने 55.87 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें कुल 12 शतक शामिल है.
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में कब और कहां रोहित-विराट खेलेंगे दूसरा मैच? यहां देखिए शेड्यूल
एलन बॉर्डर रह जाएंगे पीछे
वहीं एलन बॉर्डर ने 47 टेस्ट मैचों की 82 पारियों में कुल 3548 रन बनाए हैं. उन्होंने 56.31 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें कुल 8 शतक शामिल है. ऐसे में अब स्टीव स्मिथ के पास एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ने का शानदार मौका है. स्टीव स्मिथ 29 रन बनाते ही उनसे आगे रह जाएंगे. वहीं सिर्फ डॉन ब्रैडमैन उनसे आगे रह जाएंगे.
डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
डॉन ब्रैडमैन इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. उन्होंने 37 टेस्ट मैचों की 63 पारियों में खेलते हुए 89.78 की औसत से कुल 5028 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 12 अर्धशतक शामिल है.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
डॉन ब्रैडमैन - 5028
एलन बॉर्डर - 3548
स्टीव स्मिथ - 3520
गैरी सोबर्स - 3214
स्टीव वॉ - 3200
यह भी पढ़ें: लिस्ट-ए में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे विराट कोहली? सचिन तेंदुलकर से सिर्फ इतने दूर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us