AUS vs ENG: स्टीव स्मिथ के पास एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ इतिहास रचने का मौका, बस बनाने होंगे इतने रन

AUS vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के पास एक बड़ा कीर्तिमान बनने का मौका है. इसके लिए उन्हें सिर्फ 29 रन बनाने होंगे.

AUS vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के पास एक बड़ा कीर्तिमान बनने का मौका है. इसके लिए उन्हें सिर्फ 29 रन बनाने होंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Steve Smith

Steve Smith

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआती 3 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है. अब कंगारू टीम की नजर बचे दोनों टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में क्लीन करना पर होगी. इन दोनों मैचों में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे, क्योंकि पैट कमिंस इसका हिस्सा नहीं होंगे. वहीं स्टीव स्मिथ के पास बड़ा कारनामा करने का मौका है. 

Advertisment

स्टीव स्मिथ के पास कीर्तिमान बनाने का मौका

स्टीव स्मिथ इंग्लैंड खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में सिर्फ 29 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ देंगे और इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 39 टेस्ट मैचों की 70 पारियों में खेलते हुए कुल 3520 रन बनाए हैं. उन्होंने 55.87 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें कुल 12 शतक शामिल है.

यह भी पढ़ें:  विजय हजारे ट्रॉफी में कब और कहां रोहित-विराट खेलेंगे दूसरा मैच? यहां देखिए शेड्यूल

एलन बॉर्डर रह जाएंगे पीछे

वहीं एलन बॉर्डर ने 47 टेस्ट मैचों की 82 पारियों में कुल 3548 रन बनाए हैं. उन्होंने 56.31 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें कुल 8 शतक शामिल है. ऐसे में अब स्टीव स्मिथ के पास एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ने का शानदार मौका है. स्टीव स्मिथ 29 रन बनाते ही उनसे आगे रह जाएंगे. वहीं सिर्फ डॉन ब्रैडमैन उनसे आगे रह जाएंगे. 

डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

डॉन ब्रैडमैन इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. उन्होंने 37 टेस्ट मैचों की 63 पारियों में खेलते हुए 89.78 की औसत से कुल 5028 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 12 अर्धशतक शामिल है. 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

डॉन ब्रैडमैन - 5028

एलन बॉर्डर - 3548

स्टीव स्मिथ - 3520

गैरी सोबर्स - 3214

स्टीव वॉ - 3200

यह भी पढ़ें:  लिस्ट-ए में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे विराट कोहली? सचिन तेंदुलकर से सिर्फ इतने दूर

ind vs aus steve-smith
Advertisment